BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 जनवरी, 2007 को 08:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'साँप करते हैं भूकंप की भविष्यवाणी'
साँप
साँपों के असंयत व्यवहार को देखकर भूकंप का पता लगा सकते हैं
चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि साँपों के असंयत व्यवहार को देखकर भूकंप का पता लगाया जा सकता है.

चीन के दक्षिणी प्रांत गुआनक्सी में नैनिंग इलाक़े के भूकंप ब्यूरो के विशेषज्ञों ने स्थानीय साँपों की 24 घंटों की हरकतों को वीडियो पर देखा.

वैज्ञानिकों का कहना है कि साँप 120 किलोमीटर की दूरी से ही भूचाल का अंदाज़ा लगा सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि साँप को भूकंप आने से क़रीब पाँच दिन पहले से ही उसका पता चल जाता है.

वैज्ञानिकों ने बताया कि साँप अनियमित और असंयत व्यवहार करने लगते हैं और कमरा छोड़ कर भागने के लिए दीवारों पर चोट करते हैं.

 जब भी भूकंप आने वाला होता है तो साँप अपनी बिलों से बाहर आ जाते हैं. अगर भूकंप बड़ा होता है तो साँप भागने के लिए दीवारों पर चोट करते हैं.
जियांग वीसांग, भूकंप विशेषज्ञ

नैनिंग के भूकंप ब्यूरो के निदेशक जियांग वीसांग ने चीनी दैनिक चाइना डेली को बताया,"इस धरती पर पाए जाने वाले सभी प्राणियों में भूकंप को लेकर साँप सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं."

उन्होंने बताया,"जब भी भूकंप आने वाला होता है तो साँप अपनी बिलों से बाहर आ जाते हैं. अगर भूकंप बड़ा होता है तो साँप भागने की सनक में दीवारों पर चोट करते हैं."

चीन के नैनिंग इलाके में भूकंप आने की संभावना अधिक रहती है.

जियांग ने कहा,"साँप की बिलों पर कैमरे लगा कर हमने भूकंप का पूर्वानुमान लगाने की अपनी क्षमता को काफ़ी सुधारा है."

चीन में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. 1976 में तांगशान शहर में भूकंप की वज़ह से लगभग ढाई लाख लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
आख़िरकार क्यों आते हैं भूकंप
08 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>