|
'साँप करते हैं भूकंप की भविष्यवाणी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि साँपों के असंयत व्यवहार को देखकर भूकंप का पता लगाया जा सकता है. चीन के दक्षिणी प्रांत गुआनक्सी में नैनिंग इलाक़े के भूकंप ब्यूरो के विशेषज्ञों ने स्थानीय साँपों की 24 घंटों की हरकतों को वीडियो पर देखा. वैज्ञानिकों का कहना है कि साँप 120 किलोमीटर की दूरी से ही भूचाल का अंदाज़ा लगा सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि साँप को भूकंप आने से क़रीब पाँच दिन पहले से ही उसका पता चल जाता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि साँप अनियमित और असंयत व्यवहार करने लगते हैं और कमरा छोड़ कर भागने के लिए दीवारों पर चोट करते हैं. नैनिंग के भूकंप ब्यूरो के निदेशक जियांग वीसांग ने चीनी दैनिक चाइना डेली को बताया,"इस धरती पर पाए जाने वाले सभी प्राणियों में भूकंप को लेकर साँप सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं." उन्होंने बताया,"जब भी भूकंप आने वाला होता है तो साँप अपनी बिलों से बाहर आ जाते हैं. अगर भूकंप बड़ा होता है तो साँप भागने की सनक में दीवारों पर चोट करते हैं." चीन के नैनिंग इलाके में भूकंप आने की संभावना अधिक रहती है. जियांग ने कहा,"साँप की बिलों पर कैमरे लगा कर हमने भूकंप का पूर्वानुमान लगाने की अपनी क्षमता को काफ़ी सुधारा है." चीन में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. 1976 में तांगशान शहर में भूकंप की वज़ह से लगभग ढाई लाख लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बनने जा रहा है एक नया महासागर!19 जुलाई, 2006 | विज्ञान सूनामी लहरों से बच निकले वन्यजीव01 जनवरी, 2005 | विज्ञान इंटरनेट बना सहायता का प्रमुख ज़रिया01 जनवरी, 2005 | विज्ञान सूनामी पैदा करने वाले भूकंप की आशंका17 मार्च, 2005 | विज्ञान आख़िरकार क्यों आते हैं भूकंप08 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||