BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 जुलाई, 2007 को 17:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप तैयार
विशालकाय टेलीस्कोप जीटीसी
विशालकाय टेलीस्कोप को बहुत ऊँचाई पर स्थापित किया गया है
दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप अंतरिक्ष को मापने के लिए तैयार है.

इस दूरबीन के आकार का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें जो शीशा लगा है उसका व्यास क़रीब 10 मीटर से अधिक यानी कोई 35 फुट है.

हालांकि इस दूरबीन को पूरी तरह से इस्तेमाल में लाना अगले कुछ महीनों में ही संभव हो पाएगा पर शुरूआती परीक्षणों से ही इसकी सफलता के संकेत मिलने लगे हैं.

इस भारी भरकम दूरबीन को ग्रेट कैनेरी टैलीस्कोप या जीटीसी का नाम दिया गया है और इसे स्पेन के ला पाल्मा में स्थापित किया गया है.

ग्रेट कैनेरी टेलीस्कोप को बनाने में कई साल लगे और बहुत मेहनत भी लगी है.

इसमें कुल मिलाकर 17 करोड़ 60 लाख डालर का खर्चा आया.

इसे तैयार करने में दिक़्कतें भी बहुत आईं. ख़राब मौसम तो एक वजह था ही साथ ही पुर्ज़ो को दूरबीन के लिए निर्धारित स्थान तक पहुँचाना आसान नहीं था क्योंकि सामान बहुत भारी था.

शक्तिशाली

इस दूरबीन को इतना शक्तिशाली माना जा रहा है कि ब्रह्माँड में चक्कर लगाती बहुत छोटी वस्तुओं को भी इससे देखा जा सकेगा.

माना जा रहा है कि शोधकर्ताओं को ये जानने में भी मदद मिलेगी कि जीवन की उत्पत्ति कैसे हुई थी और तारे किस तरह से बनते हैं.

ज़मीन से इस्तेमाल में लाई जाने वाली भारी भरकम दूरबीनों को कुछ लोग ग़ैरज़रूरी बताते हैं क्योंकि अंतरिक्ष में हब्बल और स्पीटज़र जैसी दूरबीनें पहले से मौजूद हैं और कुछ नई दूरबीनों को स्थापित किए जाने की योजना है.

आपत्ति करने वालों का कहना है कि फिर ऐसे में ज़मीन से काम करने वाली दूरबीनों की क्या ज़रूरत है?

लेकिन धरती पर दूरबीन लगाने का पक्ष लेने वालों के पास अपने तर्क हैं.

ब्रिटेन में रॉयल एस्ट्रोनोमिकल सोसाइटी के डा राबर्ट मैसी कहते हैं, "हब्बल दूरबीन के बाद जिस दूरबीन को अंतरिक्ष में स्थापित किए जाने की बात हो रही है उसे इस्तेमाल में लाना,, धरती से दूर अंतरिक्ष में स्थापित करना बहुत मुश्किल है. इसी वजह से ज़मीन से इस्तेमाल में लाए जाने वाली दूरबीनो को बनाया जाता है और ये अपेक्षाकृत कम खर्चीली भी होती हैं."

ज़रूरी परीक्षणों के बाद जब इस दूरबीन को इस्तेमाल में लाया जाना शुरू हो जाएगा तो वैज्ञानिकों को उम्मीद कि बहुत से ऐसे रहस्यों पर से पर्दा उठ सकेगा जिनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पृथ्वी मंगल के क़रीब
27 अगस्त, 2003 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>