|
दसवें ग्रह की खोज की पुष्टि हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतर्राष्ट्रीय खगोलविज्ञान संघ ने सौर मंडल के दसवें ग्रह की खोज की पुष्टि की है. इसे पहले अक्तूबर 2003 में देखा गया था लेकिन हाल ही में दसवें ग्रह के रूप में इसकी पुष्टि हुई. वैज्ञानिकों के अनुसार ये कम से कम प्लूटो जितना बड़ा है और उसके मुकाबले कम से कम दोगुना ज़्यादा दूर है. फ़िलहाल ये 2003 यूबी-313 के नाम से जाना जाता है चाहे इसे औपचारिक नाम नहीं दिया गया. इसकी खोज करने वाले खगोलविद हैं - कैलटेक के माइकल ब्राउन, हवाई की जैमिनाई ऑबज़रवेटरी के चैड ट्रुजिलो और एल विश्वविद्यालय के डेविड राबीनोविट्स. डेविड राबीनोविट्स ने बीबीसी न्यूज़ ऑनलाइन को बताया, "ये कमाल का दिन है और कमाल का साल भी है. ये ग्रह प्लूटो से बड़ा है. आज दुनिया को पता चल गया है कि प्लूटा कोई अनूठा ग्रह नहीं, सौर मंडल में प्लूटो जैसे और भी ग्रह हैं जो दूर होने के कारण खोजने मुश्किल हैं." बीबीसी के विज्ञान संवाददाता का कहना है कि वर्ष 1846 में नेप्च्यून यानि वरुण की खोज के बाद सूर्य के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने वाली ये सबसे बड़ी वस्तु है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||