BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 जुलाई, 2005 को 03:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दसवें ग्रह की खोज की पुष्टि हुई
दसवाँ ग्रह
2003 यूबी-313 को पहले अक्तूबर 2003 में देखा गया था
अंतर्राष्ट्रीय खगोलविज्ञान संघ ने सौर मंडल के दसवें ग्रह की खोज की पुष्टि की है.

इसे पहले अक्तूबर 2003 में देखा गया था लेकिन हाल ही में दसवें ग्रह के रूप में इसकी पुष्टि हुई.

वैज्ञानिकों के अनुसार ये कम से कम प्लूटो जितना बड़ा है और उसके मुकाबले कम से कम दोगुना ज़्यादा दूर है.

फ़िलहाल ये 2003 यूबी-313 के नाम से जाना जाता है चाहे इसे औपचारिक नाम नहीं दिया गया.

ये कमाल का दिन है और कमाल का साल भी है. ये ग्रह प्लूटो से बड़ा है. आज दुनिया को पता चल गया है कि प्लूटा कोई अनूठा ग्रह नहीं, सौर मंडल में प्लूटो जैसे और भी ग्रह हैं जो दूर होने के कारण खोजने मुश्किल हैं
खगोलविद डेविड राबीनोविट्स

इसकी खोज करने वाले खगोलविद हैं - कैलटेक के माइकल ब्राउन, हवाई की जैमिनाई ऑबज़रवेटरी के चैड ट्रुजिलो और एल विश्वविद्यालय के डेविड राबीनोविट्स.

डेविड राबीनोविट्स ने बीबीसी न्यूज़ ऑनलाइन को बताया, "ये कमाल का दिन है और कमाल का साल भी है. ये ग्रह प्लूटो से बड़ा है. आज दुनिया को पता चल गया है कि प्लूटा कोई अनूठा ग्रह नहीं, सौर मंडल में प्लूटो जैसे और भी ग्रह हैं जो दूर होने के कारण खोजने मुश्किल हैं."

बीबीसी के विज्ञान संवाददाता का कहना है कि वर्ष 1846 में नेप्च्यून यानि वरुण की खोज के बाद सूर्य के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने वाली ये सबसे बड़ी वस्तु है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>