|
नींद के लिए भी फ़ायदेमंद है वायग्रा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नपुंसकता दूर करने वाली वायग्रा अतंरराष्ट्रीय यात्राएँ करने वाले लोगों और शिफ़्ट में काम करने वाले मज़दूरों की नींद के लिए फ़ायदेमंद हो सकती है. एक अध्ययन में पता चला कि जिन लोगों की नींद का समय बदलता रहता है उनकी नींद नियमित करने में वायग्रा की बड़ी भूमिका हो सकती है. अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में स्थित क्विलमेस राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में चूहों पर एक अध्ययन किया गया. इस अध्ययन में पता चला कि चूहों को वायग्रा की सामान्य ख़ुराक देने पर उन्हें नए समय पर नींद नियमित करने में 50 फ़ीसदी तेज़ी दिखी. वायग्रा शरीर की नींद नियमित करने वाली एंजाइमों से मिलकर रासायनिक क्रिया करती है. इस रासायनिक क्रिया से नींद को नए समय में तेज़ी से नियमित करने में सहायता मिलती है. ये अध्ययन 'यूनाइटेड स्टेट्स प्रोसिडिंग्स ऑफ़ द नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेज़' जर्नल में प्रकाशित हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें दिमाग़ की घड़ी कैसे चलती है भला05 मई, 2004 | विज्ञान बढ़ती गर्मी से भालूओं की नींद ख़राब17 जनवरी, 2005 | विज्ञान नींद पूरी ना होय तो...10 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान वायग्रा को टक्कर देगी लेविट्रा20 अगस्त, 2003 | विज्ञान 'वायग्रा वाला च्युइंगम'14 जून, 2003 | विज्ञान 'महिलाओं में कारगर नहीं है वायग्रा'29 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान अनचाही ईमेल से वायग्रा की बिक्री रूकेगी05 अगस्त, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||