BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 अगस्त, 2004 को 17:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अनचाही ईमेल से वायग्रा की बिक्री रूकेगी
वायग्रा
वायग्रा की जेनेरिक दवाओं को अमरीकी प्रशासन ने मान्यता नहीं दी है
दवा कंपनी फ़ाइज़र ने इंटरनेट पर जेनेरिक वायग्रा बेचने वाली दवा कंपनियों और इसके लिए अनचाही ईमेल भेजने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरु की है.

फ़ाइज़र कंपनी ही वायग्रा बनाती है.

कंपनी कोशिश कर रही है कि जेनेरिक वायग्रा बेचने वाली और लाखों लोगों को अनचाही ईमेल भेजने वाली कंपनियों के 'डोमेन' ज़ब्त कर लिए जाएँ.

'डोमेन' वो नाम होते हैं जिससे वेबसाइट के लिए कंपनियों का रजिस्ट्रेशन होता है.

कंपनी फ़ाइज़र का कहना है कि वो एक जागरुकता अभियान भी छेड़ने जा रही है जिससे कि लोगों को बताया जा सके कि जेनेरिक वायग्रा से क्या-क्या नुक़सान हो सकते हैं.

कंपनी ने यह कार्रवाई एक सर्वेक्षण के परिणाम आने के बाद शुरु की है जिसमें कहा गया है कि अनचाही ईमेल पाने वाले 25 फ़ीसदी लोग मानते हैं कि इसे फ़ाइज़र ही भेज रही है.

ऐसी बहुत सी कंपनियाँ हैं जो वायग्रा की दूसरी जेनेरिक दवाएँ बेच रही हैं और इन्ही के प्रचार के लिए अनचाही मेल भी भेजा जाता है.

फ़ाइज़र का कहना है कि ये कंपनियाँ वायग्रा नाम का उपयोग जेनेरिक दवाएँ बेचने के लिए ग़लत ढंग से कर रही हैं.

फ़ाइज़र ने कहा है कि क़ानूनी रुप से वैध कोई जेनेरिक वायग्रा नहीं है क्योंकि अमरीकी प्रशासन ने ऐसी किसी दवा को मान्यता नहीं दी है.

उल्लेखनीय है कि वायग्रा यौन क्षमता बढ़ाने के लिए इस समय की सबसे ज़्यादा बिकने वाली दवाओं में से एक हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>