BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 अप्रैल, 2007 को 14:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोबाइल के दाम पर कंप्यूटर

नेट-पीसी के आने से कंप्यूटर का प्रसार बहुत तेज़ हो सकता है
सिर्फ़ सौ डॉलर में पीसी मिलने लगे तो यह देश में कंप्यूटर क्रांति के विस्तार की तरफ़ एक निर्णायक क़दम हो सकता है.

नोवेटियम सोल्यूशंन नाम की चेन्नई की कंपनी कह रही है कि वो सौ डॉलर क़ीमत वाली पीसी के साथ लगभग तैयार है, बस थोड़ा इंतज़ार करिए.

कंपनी के सीईओ आलोक सिंह कहते हैं, "चेन्नई में हम पायलट प्रोजेक्ट पहले से ही कर रहे हैं, साल के अंत तक हम इसे तीन-चार शहरों में पेश करने के लिए तैयार होंगे."

इसे नेटवर्क पीसी कहा जा रहा है. जब आप नेट पीसी ख़रीदेंगे तो आपको मिलेगा 14 इंच का कलर मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस और नोवा-नेट क्लाइंट यानी सीपीयू.

क़ीमत कम इसलिए है क्योंकि इस नेटपीसी में कोई सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन नहीं होता. इसके बदले आप को जो भी एप्लिकेशन चाहिए उसे आप अपने क्लाइंट के सर्वर से इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये सारे पीसी एक नेटवर्क पर होंगे और इस नेटवर्क के सर्वर पर रखी एप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर को आप नेटवर्क के ज़रिए धड़ल्ले से इस्तेमाल कर सकते हैं.

 चेन्नई में हम पायलट प्रोजेक्ट पहले से ही कर रहे हैं, साल के अंत तक हम इसे तीन-चार शहरों में पेश करने के लिए तैयार होंगे
आलोक सिंह

आलोक सिंह कहते हैं, "कंप्यूटर के विस्तार में क़ीमत एक बड़ी बाधा है, इसके लिए हमने आधारभूत टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है. आप अपने पीसी में स्टोरेज के लिए सौ जीबी स्पेस के लिए पैसे देते हैं, स्पीड की कम से कम तीन गिगा हर्ट्ज़ के लिए पैसे देते हैं और फिर सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन के लिए ख़र्चा अलग. नेटवर्क पीसी में इसमें से किसी की ज़रुरत नहीं. नेट पीसी लैन पर होता है और होम सर्वर पर सारी स्टोरेज और सॉफ्टवेयर, इस तरह इसकी क़ीमत कम होती है."

और इस पर्सनल कंप्यूटर के लिए इंटरनेट कनेक्शन ही सब कुछ होगा बिना इंटरनेट के आप इस पर काम नहीं कर सकेंगे इसलिए इसे टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर बेचा जायेगा. टेलीकॉम कंपनियां इंटरनेट कनेक्शन देंगी, जिस पर आपको हर महीने अपनी ज़रुरत के हिसाब चार सौ से लेकर आठ सौ रुपए ख़र्च करने पड़ेंगे.

चैन्नई में नेटपीसी को परखने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट भी किया जा रहा है. जिसके तहत शहर के रिहाइशी इलाक़े में लोगों को ये पीसी इस्तेमाल के लिए दिए गए हैं.

सस्ते कंप्यूटर

वैसे बाज़ार में पहले ही सिंप्यूटर मौजूद है जो कि एक बड़े कैलकुलेटर के आकार का होता है. लेकिन सिंप्यूटर जैसे हैंड-हेल्ड कंप्यूटर की अपनी सीमाएँ हैं. एक तो सिंप्यूटर इतना सस्ता नहीं और दूसरे नेटपीसी डेस्कटॉप पीसी होगा मोबाइल की तरह हाथ में लेकर चलने वाला कंप्यूटर नहीं.

सस्ता कंप्यूटर सिंप्यूटर बाज़ार में है लेकिन वह पीसी नहीं हैंडहेल्ड है

इसके अलावा मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी (एमआईटी) मीडिया लैब ने 100 डॉलर क़ीमत का लैपटॉप भी बाज़ार में उतार रखा है. ये लैपटॉप मुनाफ़े के लिए नहीं बल्कि एमआईटी की मीडिया लैब के 'वन लैपटॉप पर चाइल्ड' योजना के तहत आता है.

ये लैपटॉप ख़ास तौर से विकासशील देशों के बच्चों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है और जैसा कि इस अभियान संस्थापक निकोलस नेग्रोपोंटे कहते हैं – ये लैपटॉप प्रोजेक्ट नहीं, एक एजुकेशन प्रोजेक्ट है.

नोवेटियम का पीसी व्यावसायिक उद्देश्य से बाज़ार में आ रहा है और इसकी कम क़ीमत ही इसकी ताक़त है. आलोक सिंह मानते हैं क़ीमत अलावा ये आम पीसी की तुलना में कम जटिल है.

नोवा नेट पीसी में कोई ख़ास हार्डवेयर नहीं होगा जिससे क़ीमत बढ़े या इस्तेमाल में जटिलता आए. सीपीयू में मदरबोर्ड, एक एथरनेट कनेक्टीविटी पोर्ट होगा जिसके ज़रिए इसे नेटवर्क से जोड़ा जाता है.

आपका सारा डेटा होम सर्वर पर रखा जाएगा जिसका संचालन नोवेटियम करेगी.

पढ़ने में अब भी आपको ये सपना-सा लग रहा होगा और अपने महँगे होम पीसी पर बैठे, ये पढ़ते हुए तो आप ठगे भी महसूस कर रहे होंगे, लेकिन अभी इस मंसूबे को बाज़ार की चुनौतियों पर खरा उतरना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>