BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 जून, 2006 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भावनाओं को समझने वाला कंप्यूटर
चेहरा
कंप्यूटर चेहरे के भावों को पढ़ सकेगा
ब्रिटेन में एक विज्ञान प्रदर्शनी में एक ऐसा कंप्यूटर पेश किया जा रहा है जिसके बारे में दावा है कि वह लोगों की भावनाओं को समझने में काफ़ी हद तक सक्षम है.

रॉयल सोसायटी समर साइंस नामक प्रदर्शनी में दर्शकों से अनुरोध किया जाएगा कि वो कंप्यूटर को ख़ुशी, क्रोध और अन्य भावनाओं को समझने के लिए प्रशिक्षण में सहायता करें.

प्रदर्शनी तीन से छह जुलाई तक आयोजित की जा रही है.

इस विशेष कंप्यूटर से एक कैमरा जुड़ा हुआ है जो चेहरे की 24 सूक्ष्म विशेषताओं पर नज़र रखता है, मसलन नाक का किनारा, भवें, मुँह का किनारा आदि.

इसी तरह इस प्रणाली में चेहरे के 20 प्रमुख मूवमेंट को भी पढ़ने की क्षमता है, जैसे- सहमति या इनकार में सिर हिलाने के तरीक़े.

कंप्यूटर चेहरे की विशेषताओं को पढ़ कर वास्तविक जीवन से विभिन्न परिस्थितियों में लिए गए चेहरे के आंकड़ों से मिलाता है.

उपयोगी

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के कंप्यूटर प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफ़ेसर पीटर रॉबिन्सन का कहना है कि एक ही भावना को अलग-अलग व्यक्ति विभिन्न तरीके से व्यक्त कर सकता है. इसलिए कंप्यूटर को अभी और प्रशिक्षित करने की ज़रूरत पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि कंप्यूटर को चेहरे पढ़ने में प्रशिक्षित करने के लिए पेशेवर अभिनेताओं की भी सेवाएँ ली जा रही हैं, लेकिन प्रदर्शनी के दौरान आम लोगों से मिले आँकड़े कंप्यूटर प्रोग्रैम को बेहतर बनाने में बहुत मददगार साबित होंगे.

इस प्रणाली के उपयोग के बारे में प्रोफ़ेसर राबिन्सन कहते हैं, "इससे वेबसाइटें को आपके मूड के हिसाब से विज्ञापन या अपने उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी."

उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में कारों में ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए लगाई जाने वाली प्रणाली को और बेहतर बनाया जा सकेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>