|
भावनाओं को समझने वाला कंप्यूटर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में एक विज्ञान प्रदर्शनी में एक ऐसा कंप्यूटर पेश किया जा रहा है जिसके बारे में दावा है कि वह लोगों की भावनाओं को समझने में काफ़ी हद तक सक्षम है. रॉयल सोसायटी समर साइंस नामक प्रदर्शनी में दर्शकों से अनुरोध किया जाएगा कि वो कंप्यूटर को ख़ुशी, क्रोध और अन्य भावनाओं को समझने के लिए प्रशिक्षण में सहायता करें. प्रदर्शनी तीन से छह जुलाई तक आयोजित की जा रही है. इस विशेष कंप्यूटर से एक कैमरा जुड़ा हुआ है जो चेहरे की 24 सूक्ष्म विशेषताओं पर नज़र रखता है, मसलन नाक का किनारा, भवें, मुँह का किनारा आदि. इसी तरह इस प्रणाली में चेहरे के 20 प्रमुख मूवमेंट को भी पढ़ने की क्षमता है, जैसे- सहमति या इनकार में सिर हिलाने के तरीक़े. कंप्यूटर चेहरे की विशेषताओं को पढ़ कर वास्तविक जीवन से विभिन्न परिस्थितियों में लिए गए चेहरे के आंकड़ों से मिलाता है. उपयोगी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के कंप्यूटर प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफ़ेसर पीटर रॉबिन्सन का कहना है कि एक ही भावना को अलग-अलग व्यक्ति विभिन्न तरीके से व्यक्त कर सकता है. इसलिए कंप्यूटर को अभी और प्रशिक्षित करने की ज़रूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर को चेहरे पढ़ने में प्रशिक्षित करने के लिए पेशेवर अभिनेताओं की भी सेवाएँ ली जा रही हैं, लेकिन प्रदर्शनी के दौरान आम लोगों से मिले आँकड़े कंप्यूटर प्रोग्रैम को बेहतर बनाने में बहुत मददगार साबित होंगे. इस प्रणाली के उपयोग के बारे में प्रोफ़ेसर राबिन्सन कहते हैं, "इससे वेबसाइटें को आपके मूड के हिसाब से विज्ञापन या अपने उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी." उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में कारों में ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए लगाई जाने वाली प्रणाली को और बेहतर बनाया जा सकेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कंप्यूटर खेलों की प्रतियोगिता13 जून, 2006 | विज्ञान टीवी और कंप्यूटर की 'लत' ख़तरनाक02 जून, 2006 | विज्ञान इंटरनेट के ज़रिए शादियों का बढ़ता चलन29 मई, 2006 | विज्ञान नए ज़माने का ओरिगैमि कंप्यूटर09 मार्च, 2006 | विज्ञान भारत में कंप्यूटर बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ी06 जनवरी, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||