|
स्टेम सेल से तैयार हुआ दिल का 'वाल्व' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने मूल कोशिका (स्टेम सेल) से दिल का वाल्व तैयार किया है और उनका कहना है कि तीन साल के भीतर इसे ह्रदय प्रतिरोपण में प्रयोग किया जा सकेगा. वैज्ञानिकों को पहली बार 'स्टेम सेल' से वाल्व तैयार करने में सफलता मिली है. शोध का नेतृत्व करने वाले ह्रदय रोग विशेषज्ञ सर मैगडी याकोब ने कहा कि दिल का प्रतिरोपण करने वाले डॉक्टर तीन साल में कृत्रिम रूप से तैयार इस वाल्व को इस्तेमाल में ला सकेंगे. हेयरफ़ील्ड हॉस्पिटल के शोधकर्ता ऐसे ऊतक तैयार करने में सफल रहे हैं जो ठीक इंसान के दिल के वाल्व की तरह काम करते है. अहम कद़म फ़िजिशयन, फ़ार्माकोलोजिस्ट, क्लीनिसियंस और कोशिका विज्ञानियों की शोध टीम ने दस साल तक इस परियोजना पर काम किया. शोधकर्ताओं का मानना है कि यह उपलब्धि कृत्रिम दिल तैयार करने के उनके प्रयासों में अहम कद़म साबित होगी. 'स्टेम सेल' की विशेषता यह है कि ये विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं के रूप में काम कर सकती हैं. कई वैज्ञानिकों का मानना है कि इस शोध के बाद कोशिकाओं से विभिन्न ऊतकों को तैयार करना संभव हो सकेगा और इससे क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को ठीक किया जा सकेगा. इससे पूर्व, वैज्ञानिक कोशिका से कृत्रिम नस, उपास्थि और मूत्राशय तैयार कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पैच बढ़ा सकता है सेक्स की चाहत27 मार्च, 2007 | विज्ञान सेहत के लिए फ़ायदेमंद है झपकी 13 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान नींद पूरी ना होय तो...10 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान बिना दूध की चाय क्या ज़्यादा सेहतमंद!09 जनवरी, 2007 | विज्ञान शराब से घटता है उच्च रक्तचाप का जोखिम 02 जनवरी, 2007 | विज्ञान शराब की लत छुड़ा सकता है रसायन25 दिसंबर, 2006 | विज्ञान 'फ़ैट स्कैन' बताएगा शरीर में चर्बी कहाँ10 दिसंबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||