|
सेहत के लिए फ़ायदेमंद है झपकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक अध्ययन के मुताबिक दिन में झपकी लेना दिल के लिए फ़ायदेमंद साबित होता है और इससे दिल की बीमारी की आशंका कम हो जाती है. यूनान के शोधकर्ताओं ने छह वर्ष के अध्ययन के बाद पता लगाया है कि जो लोग हफ़्ते में तीन बार दोपहर में कम से कम आधे घंटे की नींद लेते हैं, उनमें दिल की बीमारियों से मौत होने का जोखिम 37 फ़ीसदी कम हो जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिन में झपकी लेने से लोगों को आराम मिलता है और उन्हें तनाव कम करने में मदद मिलती है. माना जाता है कि उन देशों में जहाँ दोपहर में सोना आम बात है, वहाँ दिल की बीमारियों का स्तर कम है, लेकिन अध्ययन में मिश्रित नतीजे सामने आए हैं. पुरुषों को लाभ शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में 20 वर्ष से 86 वर्ष की आयु के 23 हज़ार 681 पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया. अध्ययन में शामिल व्यक्तियों को दिल की बीमारी नहीं थी. इन लोगों से पूछा गया कि वो दिन में अक्सर कितनी बार झपकी लेते हैं. साथ ही उनकी खानपान की आदतों और शारीरिक सक्रियता की भी जानकारी ली गई. शोधकर्ताओं ने पाया कि कामकाजी पुरुष जो दिन में नींद लेते हैं उनमें दिल की बीमारी की आशंका 64 फ़ीसदी घट जाती है, जबकि ग़ैर कामकाजी पुरुषों में संभावना कम होने का प्रतिशत 36 रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हरी चाय से दिल की सेहत अच्छी'13 सितंबर, 2006 | विज्ञान नींद पूरी ना होय तो...10 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान बिना दूध की चाय क्या ज़्यादा सेहतमंद!09 जनवरी, 2007 | विज्ञान शराब की लत छुड़ा सकता है रसायन25 दिसंबर, 2006 | विज्ञान शराब से घटता है उच्च रक्तचाप का जोखिम 02 जनवरी, 2007 | विज्ञान आईने में खुद को पहचानते हैं हाथी01 नवंबर, 2006 | विज्ञान 'धूम्रपान पर रोक से दिल को ख़तरा कम'03 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||