BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 दिसंबर, 2006 को 15:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'फ़ैट स्कैन' बताएगा शरीर में चर्बी कहाँ
स्कैन
'फैट स्कैन' से शरीर के अंदरुनी हिस्सों में जमा चर्बी का पता लग सकेगा
डायबिटीज़, दिल और गुर्दे की बीमारी के अलावा कई ख़तरनाक बीमारी मोटापे और शरीर में बढ़ती चर्बी के कारण होती है.

लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि स्कैन से शरीर के अहम अंदरुनी अंगों के आसपास जमा चर्बी यानी फ़ैट का पता लगाया जा सकता है.

पश्चिमी लंदन का हैमरस्मिथ अस्पताल यूरोप का एकमात्र अस्पताल है जहाँ इस 'एमआरआई स्कैन' या 'फ़ैट स्कैन' की सुविधा मौजूद है.

वैज्ञानिक कहते हैं कि 40 प्रतिशत लोगों के हृदय या गुर्दे के आसपास नुक़सानदेह चर्बी जमा रहती है हालाँकि इनमें से ज़्यादातर दुबले-पतले दिखते हैं.

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि दुबले-पतले होने के बावजूद भी इस चर्बी की वजह से डायबिटीज़ जैसी बीमारी की संभावना बन सकती है.

प्रमाण

प्रमाण सुझाते हैं कि मोटापे से ज़्यादा इस बात का सेहत पर असर होता है कि अवांछित चर्बी शरीर में किस जगह पर मौजूद है.

उदाहरण के तौर पर हृदय रोग और टाइप 2 डायबिटीज़ का ख़तरा उन लोगों को ज़्यादा रहता है जिनके शरीर के मध्य भाग में ज़्यादा वज़न होता है.

हालाँकि डॉक्टर बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की मदद से इस बात का अंदाज़ा आसानी से लगा सकते हैं कि किसी व्यक्ति का मोटापा उसकी लंबाई के हिसाब से ठीक है या नहीं. लेकिन छिपी हुई नुक़सानदेह चर्बी का पता लगाना आसान नहीं है.

स्वास्थ्य शोध संस्थान के वैज्ञानिक और इस शोध के प्रमुख प्रोफेसर जिमी बेल ने बताया, "बीएमआई तकनीक से इस बात का सही-सही अंदाज़ा नहीं लग पाता कि शरीर में कितनी चर्बी मौजूद है."

प्रोफेसर बेल ने कहा, "महत्वपूर्ण ये है कि चर्बी शरीर के किस हिस्से में मौजूद है. आमतौर पर फ़ैट अच्छा होता है लेकिन जब इसकी मात्रा ज़्यादा हो या फिर ये शरीर में ग़लत जगह पर मौजूद हो तो ये नुक़सानदेह होता है ”.

अंदरुनी चर्बी की मात्रा

एमआरआई स्कैन से ये पता लगाया जाता है कि शरीर के अंदरुनी अंगों के आसपास ख़तरनाक फ़ैट मौजूद तो नहीं है.

प्रोफेसर बेल के मुताबिक़ जब डॉक्टरों को इस बात का पता चल जाता है कि व्यक्ति के शरीर में छिपे हुए फ़ैट की मात्रा ज़्यादा है तो वे व्यायाम और स्वास्थ्यवर्धक खान-पान से इसे हटाने के प्रयास कर सकते हैं.

उन्होंने बताया, "हम उन कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिनकी वजह से लोगों के शरीर के अंदरुनी अंगों के आसपास चर्बी जमा हो जाती है ”.

डॉक्टर बेल ने बताया कि इसके बाद ये पता लगाया जाएगा कि इस चर्बी को हटाने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए.

प्रोफ़ेसर बेल का मानना है कि कम खाना खाने से नुक़सानदेह चर्बी से छुटकारा नहीं मिलता, इसकी बजाय व्यायाम से लाभ मिलता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>