|
'मोटापा रोकने के लिए बनी वैक्सीन' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में शोधकर्ताओं ने एक ऐसी वैक्सीन बनाई है जिससे चूहों का वजन बढ़ने पर रोक लगाई जा सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि इस वैक्सीन के मानवों पर होने वाले प्रभावों का अध्ययन किया जा रहा है. यह वैक्सीन शरीर में जाने के बाद ग्रेलीन नामक हार्मोन के ख़िलाफ एंटीबॉडी पैदा करती है. ग्रेलीन हार्मोन ही भूख बढ़ाता है और वज़न बढ़ाता है. जिन चूहों को यह वैक्सीन दिया गया उनका वजन नहीं बढ़ा जबकि उनके बराबर भोजन करने वाले अन्य चूहों का वजन बढ़ा हुआ पाया गया. ब्रिटेन में मोटापे के विशेषज्ञ का का कहना है कि यह शोध बहुत रोचक है और आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. कैलिफोर्निया के स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ऐसे तीन वैक्सीन बनाए हैं जो अलग अलग तरीके से ग्रेलीन हार्मोन को प्रभावित करते हैं. इस शोध के प्रमुख प्रोफेसर किम जांडा ने कहा कि फिलहाल इस वैक्सीन के साईड इफेक्ट के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. मानवों के लिए वैक्सीन प्रोफेसर जांडा के अनुसार इस शोध का मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों में मोटापे के खिलाफ वैक्सीन खोजने का है लेकिन वो कहते हैं कि यह काम आसान नहीं होगा. लंदन के इंपीरियल कॉलेज में इन्वेस्टीगेटिव साइंस के प्रोफेसर स्टीफन ब्लूम कहते हैं कि कई फार्मा कंपनियां ग्रेलिन के प्रभावों को कम करने के लिए दवाओं की खोज कर रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ब्लूम के अनुसार किसी हार्मोन के ख़िलाफ जब एंटीबॉडीज़ बनती हैं तो फिर उन एंटीबॉडीज़ को रोकना मुश्किल हो जाता है और अगर ये एंटीबॉडिज़ न रुकें तो शरीर को हानि पहुंच सकती है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इस संबंध में और शोध होने पर कोई उपाय ज़रुर निकल सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोटापा कम करने की योजना में देरी21 जनवरी, 2004 | विज्ञान यूरोप में मोटापे पर बैठक26 मई, 2004 | विज्ञान मोटापे ने घटाया एयरलाइनों का मुनाफ़ा08 नवंबर, 2004 | कारोबार मोटे मोटे चूहे और मोटापे की जीन02 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस मोटापा और धूम्रपान से जल्दी होंगे बूढ़े14 जून, 2005 | विज्ञान फ़ास्ट फ़ूड से सावधान02 जुलाई, 2005 | विज्ञान भूख रोकने वाले हॉर्मोन का पता चला11 नवंबर, 2005 | विज्ञान टीवी और कंप्यूटर की 'लत' ख़तरनाक02 जून, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||