BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 मई, 2004 को 15:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरोप में मोटापे पर बैठक
मोटापा
मोटापा अमरीका और यूरोप में एक बड़ी समस्या है
यूरोप में बढ़ते मोटापे की समस्या से निपटने के लिए चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में सम्मेलन हो रहा है.

सम्मेलन में भाग ले रहे सैकड़ों विशेषज्ञ इस बात पर विचार करेंगे कि इतने यूरोपीय लोग मोटे क्यों हो रहे हैं.

साथ ही, इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि मोटापे के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर कितना असर पड़ रहा है.

यूरोप में हर साल मोटापे की वजह से 70 हज़ार लोग कैंसर की चपेट में आ जाते हैं और दिल की बीमारियों के अलावा इससे डायबिटीज़ का ख़तरा भी बढ़ जाता है.

इस सम्मेलन में ख़ास तौर पर मोटे बच्चों पर ध्यान दिया जाएगा.

इटली जैसे यूरोप के कुछ देशों में क़रीब 40 प्रतिशत लोग मोटे हैं जबकि उत्तरी यूरोप में ये आंकड़ा कम है.

ब्रिटेन, हंगरी, रोमानिया, ग्रीस और अल्बानिया में मोटे वयस्क लोगों का प्रतिशत सबसे ज़्यादा है.

ख़तरा

ज़रूरत से ज़्यादा वज़न वाले लोगों को दिल की बीमारियों, डायबिटीज़, हड्डी की बीमारियों और डिप्रेशन यानी अवसाद का ख़तरा ज़्यादा रहता है.

वैज्ञानिक मानते हैं कि चर्बी शरीर में ऐसे हॉर्मोन और रसायन पैदा करती है, हो सकता है उन्हीं से कैंसर होता हो.

जब तक डॉक्टर ये पता नहीं लगा लेते कि चर्बी शरीर के लिए इतनी बुरी क्यों है तब तक इसका समाधान यही है कि लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

यूरोप में ये सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया भर में मोटापे से निपटने के लिए एक अभूतपूर्व नीति अपनाई है.

अब दुनिया के हर छह लोगों में से एक को मोटा माना जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>