|
अमरीका में मोटापे से बढ़ती मौतें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में मोटापा लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन होता जा रहा है. ये दावा किया गया है एक नए अध्ययन में जिसके अनुसार मोटापे से सबसे ज़्यादा ऐसी मौतें हो रही हैं जिनको टाला जा सकता था. सेंटर्स फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की रिपोर्ट जारी करते हुए अमरीका के स्वास्थ्य मंत्री टॉमी थॉम्पसन ने कहा,"हम बस..बहुत मोटे है". इस रिपोर्ट में ये पाया गया कि ख़राब तरह से खाने और व्यायाम नहीं करने के कारण अमरीका में वर्ष 2000 में चार लाख लोग मारे गए. 1990 से तुलना करने पर इनमें 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कारण रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका में मोटापे की प्रमुख वजह है लोगों की फ़ास्ट फ़ूड लाइफ़स्टाइल, कंप्यूटर का बढ़ता इस्तेमाल और कम शारीरिक काम. रिपोर्ट के अनुसार मोटापे से ग्रस्त लोगों को दिल की बीमारी,कैंसर और डायबिटीज़ जैसी बीमारियाँ हो सकती हैं. अमरीका के दो-तिहाई वयस्क और 90 लाख बच्चों का वज़न या तो ज़्यादा है या वे मोटापे के शिकार हैं. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर स्थिति यही रही तो अमरीका में मोटापा, धूम्रपान से ऐसी मौतों के मामले में आगे निकल जाएगा जिनसे बचा जा सकता था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||