|
मोटापा घटाने के लिए मंत्री नियुक्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अब से छह साल बाद लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले देश के लोगों को चुस्त होना ही चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रितानी सरकार ने एक फिटनेस मिनिस्टर की नियुक्ति करने की घोषणा की है. सामुदायिक स्वास्थ्य मंत्री कैरोलाइन फ्लिंट को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वो लोगों में वर्जिश करने की आदत को बढ़ावा दें. इससे मोटापा तो कम होगा ही, लोग ज्यादा चुस्त-दुरुस्त रह सकेंगे. आंकड़े बताते हैं कि यदि समय रहते कुछ नहीं किया गया तो सन् 2010 तक इंग्लैंड के एक-तिहाई लोग मोटापे की बीमारी से ग्रस्त होगें. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2003 में 38 प्रतिशत वयस्क मोटापे की चपेट में थे. भविष्य में एक चुस्त-दुरुस्त इंग्लैंड बनाने के लिए कैरोलाइन फ्लिंट सभी सरकारी विभागों के साथ सामंजस्य बनाकर रणनीति तैयार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोग अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी के तौर-तरीक़ों में थोड़ा सुधार करें तो उनकी सेहत में काफी सुधार हो सकता है. इससे पहले लोगों की सेहत को बेहतर बनाने के लिए इंग्लैंड की सरकार ने एक अभियान शुरु किया था जिससे लोग अपनी सेहतमंद हो सकें. प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी इस अभियान में प्रतिज्ञा की थी कि वो अपने तौर-तरीकों में बदलाव करेगें. ब्लेयर ने अपने कार्यालय में लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करने, जिम जाने और अपने दैनिक खान-पान में सब्जियों और फलों की मात्रा ज्यादा करने की प्रतिज्ञा की थी. विपक्षी सांसद ऐन विडिकॉम का कहना है कि सिर्फ सरकारी प्रयासों से मोटापा दूर नहीं किया जा सकता. चैरिटी वेट कैंपेन के निदेशक इयन केंपबेल ने कहा कि सरकार पहले ही मोटापा कम करने के नाम पर लाखों पाउंड खर्च कर चुकी है लेकिन नतीजे संतोषजनक नहीं हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोटापा कम करने की योजना में देरी21 जनवरी, 2004 | विज्ञान यूरोप में मोटापे पर बैठक26 मई, 2004 | विज्ञान मोटापे ने घटाया एयरलाइनों का मुनाफ़ा08 नवंबर, 2004 | कारोबार मोटे मोटे चूहे और मोटापे की जीन02 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस मोटापा और धूम्रपान से जल्दी होंगे बूढ़े14 जून, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||