|
पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक रवाना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक कज़ाकस्तान के बाइकानूर अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हो गई हैं. सूयोज़ रॉकेट अभियान दल को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन ले जा रहा है, इस अभियान दल के साथ ही मौजूद हैं ईरान में पैदा हुईं अनुशेह अंसारी जिन्होंने इस यात्रा के लिए मोटी रक़म ख़र्च की है. 40 वर्षीय अनुशेह अमरीकी नागरिक हैं और उन्होंने इस रोमांचक यात्रा के लिए दो करोड़ डॉलर की रक़म अदा की है. मिशन के अधिकारियों ने बताया कि सूयोज़ रॉकेट सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में स्थापित हो गया है. अंसारी और मिशन के अन्य सदस्य बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँच जाएँगे जबकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से चला अटलांटिस यान बुधवार को धरती पर उतर आएगा. अनुशेह के साथ रूसी अंतरिक्ष विज्ञानी मिखाइल त्यूरिन और अमरीकी अंतरिक्ष विज्ञानी माइकल लोपेज़ हैं, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जर्मन वैज्ञानिक थॉमस रेटियर उनका इंतज़ार कर रहे हैं. अनुशेह अंसारी दुनिया की चौथी अंतरिक्ष पर्यटक हैं. निवेश को बढ़ावा अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना होने से पहले अंसारी ने कहा कि वे अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक दूत के रूप में काम करेंगी. टेलीकॉम के कारोबार से करोड़ों डॉलर कमाने वाली अंसारी ने कहा, "हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि ब्रहमांड में धरती कितनी छोटी और कितनी नाज़ुक है इसलिए हमें अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए." अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुँचकर अनुशेह अंसारी यूरोपियन स्पेस एजेंसी के लिए पीठ के दर्द से संबंधित परीक्षणों में हिस्सा लेंगी. अनुशेह अंसारी की मुराद तब पूरी हुई जब एक जापानी उद्योगपति देसुके इनोमोतो ने मेडिकल कारणों से अंतरिक्ष पर्यटन का इरादा छोड़ दिया. अंतरिक्ष विज्ञानी त्यूरिन ने बताया कि अपनी ट्रेनिंग के दौरान अंसारी ने बहुत ही लगन और हिम्मत का परिचय दिया है. अनुशेह अंसारी दस दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद 28 सितंबर को दो अन्य यात्रियों के साथ धरती पर लौट आएँगी. | इससे जुड़ी ख़बरें नासा के नए मंगल अभियान की शुरुआत12 अगस्त, 2005 | विज्ञान नासा ने अगला अंतरिक्ष अभियान टाला12 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की सफल वापसी09 अगस्त, 2005 | विज्ञान 'डिस्कवरी की वापसी स्थगित'07 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की और मरम्मत की योजना04 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की मरम्मत पूरी03 अगस्त, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||