BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 18 सितंबर, 2006 को 07:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक रवाना
अनुशेह अंसारी टेलीकॉम के कारोबार से जुड़ी हैं
दुनिया की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक कज़ाकस्तान के बाइकानूर अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हो गई हैं.

सूयोज़ रॉकेट अभियान दल को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन ले जा रहा है, इस अभियान दल के साथ ही मौजूद हैं ईरान में पैदा हुईं अनुशेह अंसारी जिन्होंने इस यात्रा के लिए मोटी रक़म ख़र्च की है.

40 वर्षीय अनुशेह अमरीकी नागरिक हैं और उन्होंने इस रोमांचक यात्रा के लिए दो करोड़ डॉलर की रक़म अदा की है.

मिशन के अधिकारियों ने बताया कि सूयोज़ रॉकेट सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में स्थापित हो गया है.

अंसारी और मिशन के अन्य सदस्य बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँच जाएँगे जबकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से चला अटलांटिस यान बुधवार को धरती पर उतर आएगा.

अनुशेह के साथ रूसी अंतरिक्ष विज्ञानी मिखाइल त्यूरिन और अमरीकी अंतरिक्ष विज्ञानी माइकल लोपेज़ हैं, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जर्मन वैज्ञानिक थॉमस रेटियर उनका इंतज़ार कर रहे हैं.

अनुशेह अंसारी दुनिया की चौथी अंतरिक्ष पर्यटक हैं.

निवेश को बढ़ावा

अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना होने से पहले अंसारी ने कहा कि वे अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक दूत के रूप में काम करेंगी.

टेलीकॉम के कारोबार से करोड़ों डॉलर कमाने वाली अंसारी ने कहा, "हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि ब्रहमांड में धरती कितनी छोटी और कितनी नाज़ुक है इसलिए हमें अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए."

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुँचकर अनुशेह अंसारी यूरोपियन स्पेस एजेंसी के लिए पीठ के दर्द से संबंधित परीक्षणों में हिस्सा लेंगी.

अनुशेह अंसारी की मुराद तब पूरी हुई जब एक जापानी उद्योगपति देसुके इनोमोतो ने मेडिकल कारणों से अंतरिक्ष पर्यटन का इरादा छोड़ दिया.

अंतरिक्ष विज्ञानी त्यूरिन ने बताया कि अपनी ट्रेनिंग के दौरान अंसारी ने बहुत ही लगन और हिम्मत का परिचय दिया है.

अनुशेह अंसारी दस दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद 28 सितंबर को दो अन्य यात्रियों के साथ धरती पर लौट आएँगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
डिस्कवरी की सफल वापसी
09 अगस्त, 2005 | विज्ञान
'डिस्कवरी की वापसी स्थगित'
07 अगस्त, 2005 | विज्ञान
डिस्कवरी की मरम्मत पूरी
03 अगस्त, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>