|
प्लूटो के 'ग्रह' होने पर सवाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूर्य के चारों ओर चक्कर काटने वाले नौ ग्रहों में सबसे छोटा और नौंवा सदस्य है प्लूटो पर इसके ग्रह होने पर एक बार फिर से सवालिया निशान लगाया जा रहा है. चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में दुनियाभर के खगोलशास्त्री इकट्ठा हो रहे हैं जो इस बात पर चर्चा करने वाले हैं कि प्लूटो वाकई एक ग्रह है या नहीं. सम्मेलन में इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि 'ग्रह' शब्द का असली अर्थ क्या समझा जाना चाहिए. माना जा रहा है कि इस तरह की बहस के बाद अंतरराष्ट्रीय खगोलशास्त्री यूनियन या तो प्लूटो के सौर मंडल में स्थान को नीचे लाएगी और या फिर कई दूसरे खगोलीय पिंडों को भी ग्रहों की सूची में शामिल करना पड़ेगा. प्लूटो सौर-मण्डल का एक मात्र ऐसा ग्रह है जिसकी खोजबीन नहीं हुई है और वैज्ञानिकों को सौर मंडल के ग्रहों में से सबसे कम जानकारी इसी ग्रह के बारे में है. विवाद प्लूटो की स्थिति को लेकर चल रहा यह विवाद दशकों पुराना है और इसकी शुरुआत तब हुई जब यह पता चला कि प्लूटो सौर मंडल के बाकी आठ ग्रहों की तुलना में काफ़ी छोटा है. कई खगोलविद प्लूटो को ग्रह मानने से इनकार करते हैं और उनका मानना है कि यह 'कुइपर बेल्ड' के पिंडों में से एक हो सकता है. इस बात को और तूल दिया कैलिफ़ोर्निया के खगोलशास्त्रियों ने जिनकी खोज ने सौरमंडल में प्लूटो को ग्रह के रूप में रखे जाने पर सवाल उठा दिए. तीन वर्ष पहले हुए इस शोध में पहली बार इस बात को सामने लाया गया कि सौरमंडल में सूर्य की परिक्रमा करने वाले कुछ खगोलीय पिंडों का आकार प्लूटो से बड़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें प्लूटो अभियान पर ख़राब मौसम की मार17 जनवरी, 2006 | विज्ञान एस्टेरॉयड के नमूने लेने में सफलता26 नवंबर, 2005 | विज्ञान मंगल ग्रह धरती के क़रीब आया29 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान क्रॉयसैट लाँच करते ही टूटकर बिखरा09 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान 'मंगल उम्मीद से कहीं अधिक सक्रिय ग्रह'21 सितंबर, 2005 | विज्ञान ब्रह्मांड में धमाके से वैज्ञानिक उत्साहित12 सितंबर, 2005 | विज्ञान स्पिरिट ने मंगल की नई तस्वीरें भेजीं08 सितंबर, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||