BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 जुलाई, 2006 को 04:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चेहरे का प्रतिरोपण सफल होने का दावा
इसाबेले डिनोर
इसाबेले डिनोर को नया जीवन मिला है
दुनिया में पहली बार चेहरे का प्रतिरोपण करने वाले डॉक्टरों ने दावा किया है कि ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा है.

मेडिकल जर्नल 'लैन्सेट' के अनुसार इस ऑपरेशन के चार महीने बाद मरीज़ के चेहरे पर संवेदनशीलता लौटने की गति अच्छी है और उनके मनोवैज्ञानिक स्थिति में सुधार अच्छा है.

वैज्ञानिकों ने इसे 'मील का पत्थर' तो कहा है लेकिन साथ में यह भी कहा है कि एक छोटा सा संक्रमण भी भीषण असर दिखाएगा.

उल्लेखनीय है कि फ़्रांस की 38 वर्षीय इसाबेले डिनोर के चेहरे पर नवंबर में एक दूसरी महिला के चेहरे के हिस्से का प्रतिरोपण किया गया था.

इसाबेले के चेहरे को उनके पालतू कुत्ते ने उस समय नोच लिया था जब वे नींद की दवा खाकर सो रही थीं.

नया चेहरा

एक ऐसी महिला ने उनके लिए अपने चेहरे के उत्तक, धमनियाँ और शिराएँ दान में दीं जिसका मस्तिष्क काम नहीं कर रहा था.

चेहरा प्रतिरोपण
चेहरे का इतना हिस्सा प्रतिरोपित किया गया

इस प्रतिरोपण ऑपरेशन से इसाबेले को नए होंठ दिए गए, नई नाक और नई ठुड्डी बनाई गई.

डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ये चिंता थी कि इसाबेले का शरीर दान में लिए गए उत्तकों को स्वीकार करेगा या नहीं.

वे बताते हैं कि शुरुआत में तो शरीर ने ऐसे कुछ लक्षण दिखाए भी थे लेकिन दवाओं से उन्हें दूर कर दिया गया.

फ़्रांसीसी डॉक्टरों का कहना है कि वे इस साल के अंत में चेहरा प्रतिरोपित करने के दो और ऑपरेशन करने जा रहे हैं.

उधर ब्रितानी डॉक्टरों ने पूरा चेहरा प्रतिरोपित करने की अनुमति माँगी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्या बदल सकता है चेहरा भी?
03 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>