|
पहली बार हुआ चेहरे का प्रतिरोपण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेहरे पर किसी और का चेहरा लगाने के फ़ॉर्मूले पर फ़िल्में तो कई बन चुकी हैं लेकिन ये कल्पना केवल सिनेमा के पर्दे तक ही सीमित हुआ करती थी. पर फ़्रांस में चिकित्सकों ने जो किया है वह सिनेमा नही हक़ीक़त है. फ्रांस में चिकित्सकों ने एक महिला के चेहरे का आंशिक प्रतिरोपण किया है जो दुनिया में इस तरह का पहला ऑपरेशन है. ऑपरेशन में सामान्य अर्थों में कहा जाए तो एक महिला के चेहरे पर दूसरी महिला के चेहरे के हिस्से लगा दिए गए हैं. हालाँकि चिकित्सकों ने कहा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि जिस महिला का इलाज किया गया उसका चेहरा दूसरी महिला की तरह लगने लगेगा. उनका कहना है कि ये चेहरा दोनों महिलाओं के मिले-जुले चेहरे जैसा लगेगा. चिकित्सकों ने बताया है कि ये महिला अपना नाम नहीं बताना चाहती है और ऑपरेशन के बाद उसका स्वास्थ्य काफ़ी अच्छा है. ऑपरेशन उत्तरी फ़्रांस में वैलेन्सिएन्स नामक शहर में रहनेवाली जिस महिला के चेहरे का इलाज किया गया है उसकी उम्र 38 वर्ष है. इस वर्ष मई में एक कुत्ते ने इस महिला की नाक, होंठ और ठोढ़ी को बुरी तरह से घायल कर दिया था. इस कारण महिला को बोलने और खाना खाने में बेहद तकलीफ़ होती थी. उत्तरी फ़्रांस के एमियन्स शहर में चिकित्सकों ने कहा कि महिला के घावों की चिकित्सा प्लास्टिक सर्जरी से संभव नहीं थी. इसके बाद चिकित्सकों ने एक और महिला के चेहरे से उत्तक, नस और नाड़ियाँ लेकर दूसरी महिला के चेहरे पर प्रतिरोपित कर दीं. जिस महिला के चेहरे से ये उत्तक आदि लिए गए वह दिमाग़ी तौर पर मृत घोषित की जा चुकी थी. विज्ञान और मतभेद
तकनीकी तौर पर देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों से ऐसा प्रतिरोपण संभव था और अमरीका तथा ब्रिटेन में इस बारे में शोध जारी था. विशेष रूप से जब चेहरे पर प्रतिरोपण की बात हो तो इसके लिए किसी और के ही चेहरे का अंश लगाना बेहतर होता क्योंकि इससे काफ़ी हद तक समानता बनाई रखी जा सकती थी. इस क्षेत्र में काम करनेवाले चिकित्सकों का मत है कि इस सुविधा से कई लोगों को लाभ हो सकता है जैसे उन लोगों की सहायता की जा सकती है जिनका चेहरा जलने से ख़राब हो गया है. लेकिन कुछ कारणों से इनपर काम आगे नहीं बढ़ाया जा रहा था. किसी ने इस संबंध में नैतिकता के सवाल उठाए तो किसी ने उस रोगी की मनोदशा पर पड़ सकने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई जिसका चेहरा बदल जाएगा. इन्हीं कुछ कारणों से ब्रिटेन में तकनीकी तौर पर समर्थ होने के बावजूद ब्रिटेन में चेहरे के प्रतिरोपण को मान्यता नहीं दी जा सकी. लंदन स्थित चेहरे के ऑपरेशन पर शोध करनेवाली एक संस्था के मुख्य कार्यकारी इयन हचिंसन कहते हैं,"समस्या ये है कि जिस व्यक्ति के चेहरे के अंश लगाए जाएँगे वो ऐसा होना चाहिए जिसकी धड़कनें चल रही हों". वो आगे कहते हैं,"मिसाल के तौर पर आपकी बहन गहन चिकित्सा कक्ष में है और आपको इससे पहले कि उसे जीवित रखनेवाली मशीन को बंद किया जाए, उसका चेहरा हटाने के लिए सहमति देनी होगी. और ऐसे में ये भी तो हो सकता है कि चेहरा हटाने के बाद भी उस व्यक्ति की साँसें चलती रहें". वहीं लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स के चिकित्सक माइकल मार्ले ने फ़्रांस में ऑपरेशन करनेवाले चिकित्सा दल को शुभकामनाएँ दी हैं और उम्मीद जताई है कि इससे चेहरों की चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई प्रगति होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मानव क्लोनिंग के क्षेत्र में बड़ी सफलता19 मई, 2005 | विज्ञान मानव भ्रूण की क्लोनिंग को अनुमति09 फ़रवरी, 2005 | विज्ञान अंग प्रतिरोपण के लिए अच्छी ख़बर25 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान अंडाशय ट्रांसप्लांट से पहला गर्भ धारण30 जून, 2004 | विज्ञान असली दाँत गिरकर फिर मिल सकते हैं03 मई, 2004 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||