BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 फ़रवरी, 2006 को 14:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विज्ञान की सफलता का नया चेहरा
दुनिया में पहली बार किसी महिला के चेहरे का प्रतिरोपण हुआ
सर्जरी की सफलता की एक और मिसाल दुनिया के सामने आई जब फ्रांस की इसाबेल डिनोर ने पत्रकारों से खुलकर बातचीत की.

दो बच्चों की माँ, 38 वर्षीय इसाबेल दुनिया की पहली ऐसी महिला हैं जिनके चेहरे का प्रतिरोपण सफलतापूर्वक किया गया है.

पिछले वर्ष नवंबर महीने में डॉक्टरों ने उनके चेहरे का प्रतिरोपण किया था.

इसाबेल ने कहा कि "इस ऑपरेशन के बाद मैं सड़क पर निकलने के लायक हालत में आ गई हूँ, मुझे इस बात से बहुत हौसला मिला है."

पिछले वर्ष जून महीने में इसाबेल अपने कमरे में सो रही थीं तभी उनके पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया, इस हमले में इसाबेल की नाक, दोनों होंठ और ठुड्ढी बुरी तरह लहुलुहान हो गए.

 अब मैं अपना मुँह खोल सकती हूँ, खा सकती हूँ, मेरी नाक भी ठीक है लेकिन मुझे लगातार एक्सरसाइज़ करना होगा और दवाइयां लेनी होंगी ताकि मेरे चेहरे की माँसपेशियाँ ठीक से काम कर सकें
इसाबेल डिनोर

बाद में उस पागल कुत्ते को मार डाला गया लेकिन इसाबेल का चेहरा बुरी तरह विकृत हो चुका था.

हालाँकि उन्हें बोलने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी और उनके चेहरे पर ऑपरेशन के निशान भी दिख रहे थे लेकिन उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपने भविष्य के बारे में सकारात्मक बातें कीं.

इसाबेल ने अपनी शारीरिक और मानसिक पीड़ा के बारे में विस्तार से बताया कि उनका संघर्ष कितना कठिन रहा है.

उन्होंने बताया कि उनका चेहरा इतना विकृत हो गया था कि वे सार्वजनिक स्थलों पर जाने से घबराने लगी थीं और उन्हें लगा कि प्रतिरोपण ही एकमात्र विकल्प है.

इसाबेल कहती हैं, "अब मैं अपना मुँह खोल सकती हूँ, खा सकती हूँ, मेरी नाक भी ठीक है लेकिन मुझे लगातार एक्सरसाइज़ करना होगा और दवाइयां लेनी होंगी ताकि मेरे चेहरे की माँसपेशियाँ ठीक से काम कर सकें."

उन्होंने उन डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने उनका ऑपरेशन किया है, साथ ही उन्होंने उस महिला को भी धन्यवाद दिया जिनके चेहरे के ऊतकों से प्रतिरोपण किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्या बदल सकता है चेहरा भी?
03 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान
पहली बार जीभ का प्रतिरोपण
21 जुलाई, 2003 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>