|
विज्ञान की सफलता का नया चेहरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सर्जरी की सफलता की एक और मिसाल दुनिया के सामने आई जब फ्रांस की इसाबेल डिनोर ने पत्रकारों से खुलकर बातचीत की. दो बच्चों की माँ, 38 वर्षीय इसाबेल दुनिया की पहली ऐसी महिला हैं जिनके चेहरे का प्रतिरोपण सफलतापूर्वक किया गया है. पिछले वर्ष नवंबर महीने में डॉक्टरों ने उनके चेहरे का प्रतिरोपण किया था. इसाबेल ने कहा कि "इस ऑपरेशन के बाद मैं सड़क पर निकलने के लायक हालत में आ गई हूँ, मुझे इस बात से बहुत हौसला मिला है." पिछले वर्ष जून महीने में इसाबेल अपने कमरे में सो रही थीं तभी उनके पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया, इस हमले में इसाबेल की नाक, दोनों होंठ और ठुड्ढी बुरी तरह लहुलुहान हो गए. बाद में उस पागल कुत्ते को मार डाला गया लेकिन इसाबेल का चेहरा बुरी तरह विकृत हो चुका था. हालाँकि उन्हें बोलने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी और उनके चेहरे पर ऑपरेशन के निशान भी दिख रहे थे लेकिन उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपने भविष्य के बारे में सकारात्मक बातें कीं. इसाबेल ने अपनी शारीरिक और मानसिक पीड़ा के बारे में विस्तार से बताया कि उनका संघर्ष कितना कठिन रहा है. उन्होंने बताया कि उनका चेहरा इतना विकृत हो गया था कि वे सार्वजनिक स्थलों पर जाने से घबराने लगी थीं और उन्हें लगा कि प्रतिरोपण ही एकमात्र विकल्प है. इसाबेल कहती हैं, "अब मैं अपना मुँह खोल सकती हूँ, खा सकती हूँ, मेरी नाक भी ठीक है लेकिन मुझे लगातार एक्सरसाइज़ करना होगा और दवाइयां लेनी होंगी ताकि मेरे चेहरे की माँसपेशियाँ ठीक से काम कर सकें." उन्होंने उन डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने उनका ऑपरेशन किया है, साथ ही उन्होंने उस महिला को भी धन्यवाद दिया जिनके चेहरे के ऊतकों से प्रतिरोपण किया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें पहली बार हुआ चेहरे का प्रतिरोपण01 दिसंबर, 2005 | विज्ञान फेफड़ों के प्रतिरोपण पर नई प्रगति25 अगस्त, 2005 | विज्ञान अंग प्रतिरोपण के लिए अच्छी ख़बर25 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान त्वचा के एक टुकड़े से बनाया पूरा चेहरा13 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान क्या बदल सकता है चेहरा भी?03 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान अंडाशय ट्रांसप्लांट से पहला गर्भ धारण30 जून, 2004 | विज्ञान पहली बार जीभ का प्रतिरोपण21 जुलाई, 2003 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||