|
किसी ने नहीं देखा मुड़-मुड़के... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले दिनों फ़्रांसीसी महिला के चेहरे के प्रतिरोपण ने दुनियाभर का ध्यान खींचा था. अब प्रतिरोपण के बाद जब ये महिला सड़क पर निकली, तो उन पर किसी ने भी 'विशेष ध्यान' नहीं दिया. लेकिन उन पर किसी का ध्यान न जाने का मतलब है ऑपरेशन की सफलता. उनके चेहरे का प्रतिरोपण ऐसा कि किसी को उनके चेहरे में कुछ अजीब नहीं लगा और लोगों ने उन्हें सामान्य महिला ही समझा. पिछले साल 27 नवंबर को तलाक़शुदा और दो बच्चों की माँ इस महिला के चेहरे का प्रतिरोपण किया गया था और दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ था. इस महिला के चेहरे का प्रतिरोपण करने वाले डॉक्टर बर्नार्ड डेवाशेले ने कहा, "प्रत्येक दिन ये महिला लोगों के आसपास से गुजरती है लेकिन लोग उन्हें नहीं पहचानते." उन्होंने एक फ़्रांसीसी अख़बार को बताया कि पाँच और लोगों के चेहरे का प्रतिरोपण करने की योजना है. डॉक्टर बर्नार्ड ने बताया कि ये महिला अब चल रही है, मोटर साइकिल पर चढ़ रही है, बात कर रही है और खाना खा रही है. लेकिन अभी भी इस महिला का इलाज चल रहा है. इस महिला का नाम गुप्त रखा गया है. उन्होंने कहा, "अगर आप उनके चेहरे पर ध्यान से देखेंगे तो आपको ये लगेगा कि उनके चेहरे का हिलना-डुलना पूरी तरह सामान्य नहीं है. लेकिन उनके चेहरे की भाव-भंगिमा धीरे-धीरे वापस आ रही है." सोते समय इस महिला के नाक, उनके होंठ और उनकी ठुड्ढी को उनके कुत्ते ने काट खाया था. प्रतिरोपण के समय इस महिला के चेहरे में लिली के एक व्यक्ति के चेहरे के उत्तकों का इस्तेमाल किया गया. इस व्यक्ति को दिमाग़ी रूप से मृत घोषित किया जा चुका था. | इससे जुड़ी ख़बरें फेफड़ों के प्रतिरोपण पर नई प्रगति25 अगस्त, 2005 | विज्ञान अंग प्रतिरोपण के लिए अच्छी ख़बर25 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान त्वचा के एक टुकड़े से बनाया पूरा चेहरा13 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान क्या बदल सकता है चेहरा भी?03 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान अंडाशय ट्रांसप्लांट से पहला गर्भ धारण30 जून, 2004 | विज्ञान पहली बार जीभ का प्रतिरोपण21 जुलाई, 2003 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||