BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 जनवरी, 2006 को 15:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्टारडस्ट ने धूल के कण धरती पर भेजे
स्टारडस्ट
स्टारडस्ट ने धूल के कणों से भरा ये बक्सा धरती पर भेजा
अमरीकी अंतरिक्ष यान स्टारडस्ट ने अंतरिक्ष से धूल के कण लेकर धरती पर छोड़े हैं. ये यान सात साल से अंतरिक्ष में था.

अंतरिक्ष यान ने धूल के ये कण उस वक्त छोड़े जब वो 4.7 अरब किलोमीटर का चक्कर लगाने के बाद धरती के पास से गुज़रा.

स्टारडस्ट यान ने धूल के कणों से भरा बक्सा 0557 जीएमटी पर छोड़ा. इस बक्से का वज़न 45 किलोग्राम था. उड़ान भरने के चार घंटे बाद अंतरिक्ष यान ने धरती के वायुमंडल में प्रशांत महासागर के ऊपर से प्रवेश किया.

यान ने 46 हज़ार 660 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी और इसे अमरीका के कुछ हिस्सों में आसमान पर रोशनी की किरण के रूप में देखा गया.

करीब 32 किलोमीटर की ऊँचाई पर यान से पैराशूट छोड़ा गया और करीब 3 किलोमीटर की ऊँचाई पर पैराशूट खोला गया जिसके बाद धूल के कणों से भरा बक्सा यूटा रेगिस्तान पर 1012 जीएमटी पर पहुँचा.

विश्लेषण

धूल के बक्से के धरती पर पहुँचने के एक घंटे बाद उसे हेलिकॉप्टर के ज़रिए ढूँढा गया. प्रारंभिक विशलेषण के लिए इस बक्से को एक सैनिक इमारत में ले जाया गया है.

अगले कुछ दिनों में इस बक्से को ह्यूस्टन में नासा के जॉन्सन अंतरिक्ष केंद्र भेजा जाएगा जहाँ वैज्ञानिक इसका पूरा विशलेषण करेंगे.

वैज्ञानिकों का मानना है कि अंतरिक्ष से लिए गए धूल के इन कणों से सौर मंडल की उत्पत्ति के बारे में पता चल पाएगा.

 धेमकेतु तारे बर्फ़ से बने होते हैं और बहुत ठंडे होते हैं. इसके चलते धूमकेतु का मूल पदार्थ गर्मी से बचा रहता है. सो जब से धेमकेतु बने हैं वो ज्यों के त्यों हैं
साइमन ग्रीन, वैज्ञानिक

माना जा रहा है कि इस बक्से में करीब दस लाख धूल के कण हैं जो धूमकेतु से लिए गए हैं या फिर सौर मंडल की उत्पत्ति के बाद पीछे छूट गए हैं.

अंतरिक्ष यान स्टारडस्ट 2004 में वाइल्ड 2 नाम के पुच्छल तारे से जा टकराया था.

भूमंडलीय और अंतरिक्ष विज्ञान शोध संस्थान पीएसएसआरई की मोनिका ग्रेडी ने कहा है कि स्टारडस्ट ने धूल के जो कण भेजे हैं उनका विशलेषण करना तकनीक और विज्ञान के ज़रिए से काफ़ी चुनौतीपूर्ण होगा.

वहीं पीएसएसआरई के डॉक्टर साइमन ग्रीन ने बताया," धूमकेतु बर्फ़ से बने होते हैं और बहुत ठंडे होते हैं. इसके चलते जिस धूमकेतु का मूल पदार्थ गर्मी से बचा रहता है. सो जब से धूमकेतु बने हैं वो ज्यों के त्यों हैं."

ये पहली बार है जब किसी अंतरिक्ष अभियान के तहत धूल के कण धरती पर भेजे गए हैं.

इस पहले 1976 में पूर्व सोवियत संघ के एक मानवरहित यान चाँद से मिट्टी के नमूने लेकर वापस लेकर आया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
शक्तिशाली रॉकेट एरियन-5 की उड़ान
13 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
यूरोप का शुक्र मिशन शुरू
09 नवंबर, 2005 | विज्ञान
डिस्कवरी की सफल वापसी
09 अगस्त, 2005 | विज्ञान
धूमकेतु अभियान पर सवाल
13 दिसंबर, 2002 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>