BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 अक्तूबर, 2005 को 08:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इलाज से रोकथाम बेहतर है'
धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
धूम्रपान से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग़रीब और विकासशील देशों से अनुरोध किया है कि वे अपने यहाँ लंबी चलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए ठोस उपाय करें क्योंकि ऐसी बीमारियों से उन देशों की अर्थव्यवस्था बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रही है.

संगठन ने कहा है कि हृदय रोग, डायबटीज़ और कैंसर जैसी ये बीमारियाँ ऐसी हैं जिन पर क़ाबू पाया जा सकता हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि लंबी चलने वाली बीमारियों के इलाज पर भारत और चीन जैसे देशों में हर साल अरबों-खरबों डॉलर ख़र्च होते हैं.

संगठन ने कहा है कि हृदय रोग, डायबटीज़ और कैंसर की रोकथाम के लिए तुलनात्मक रूप से सस्ते उपायों से ही इनसे होने वाली मौतों को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है.

संगटन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इन उपायों में तंबाकू के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना और फल और सब्ज़ियों के ज़्यादा इस्तेमाल को बढ़ावा देने जैसे उपाय शामिल हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पोलैंड का उदाहरण देते हुए कहा है कि वहाँ 45 साल से कम उम्र के लोगों में इस तरह की बीमारियों में महत्वपूर्ण कमी आई है.

रिपोर्ट के अनुसार पोलैंड में खानपान में ज़्यादा फल और सब्ज़ियों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया गया है और मक्खन और पनीर जैसे डेयरी उत्पादों पर से सब्सिडी हटाई गई है.

संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर चीन भी पोलैंड से सबक ले तो वह 36 अरब डॉलर की बचत कर सकता है.

अगला दशक

संगठन ने कहा कि हृदय रोग, डायबटीज़ और कैंसर जैसी लंबी चलने वाली बीमारियों से अगले दशक में चालीस करोड़ लोगों की जान जा सकती है और समस्या कम और मध्य आय वाले देशों में ज़्यादा गंभीर है.

धूम्रपान से अनेक बीमारियाँ होती हैं

अपनी रिपोर्ट में संगठन ने कहा कि हृदय संबधी बीमारियों, दौरों और दूसरी श्रेणी की डायबटीज़ में से अस्सी प्रतिशत पर क़ाबू पाया जा सकता है और कैंसर के भी बड़े मामलों को रोका जा सकता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि विकासशील देशों को लोगों को धूम्रपान छुड़ाने और खान-पान में सुधार और ज़्यादा कसरत के लिए प्रोत्साहित करने में औद्योगिक देशों से सबक सीखना चाहिए.

रिपोर्ट कहती है कि इन बीमारियों के इलाज के मुक़ाबले इनकी रोकथाम के उपाय ज़्यादा सस्ते हैं

66सिर्फ़ कुछ सिगरेट ही!
एक दिन में सिर्फ़ कुछ ही सिगरेट पीना भी बेहद ख़तरनाक हो सकता है.
66धूम्रपान से जल्दी बूढ़े
मोटे और धूम्रपान करने वालों की उम्र कहीं अधिक तेज़ी से बढ़ती है.
6610 साल ज़्यादा जिएँ
नए शोध के नतीजे बताते हैं कि धूम्रपान न करने वाले ज़्यादा जीते हैं.
66तंबाकू की मार किस पर?
आँकड़े बताते हैं कि तंबाकू की मार सबसे ज़्यादा ग़रीबों पर पड़ती है
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>