|
पर्यटक स्पेस स्टेशन के लिए रवाना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किराया देकर अंतरिक्ष यात्रा कर रहे ग्रेगरी ओल्सेन को लेकर रूसी सोयुज़ यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना हो गया है. सोयुज़ यान कज़ाख़स्तान के बैकोनूर अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समयानुसार शनिवार 0955 बजे रवाना हुआ. अमरीकी व्यवसायी और वैज्ञानिक ओल्सेन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में 10 दिनों तक रहेंगे. वो ऐसे तीसरे व्यक्ति हैं जिसने की पैसे देकर अंतरिक्ष यात्रा की हो. माना जाता है कि उन्होंने इस यात्रा पर दो करोड़ डॉलर ख़र्च किया है. इससे पहले अमरीका के डेनिस टीटो 2001 में और दक्षिण अफ़्रीका के मार्क शटलवोर्थ 2002 में अंतरिक्ष पर्यटक बन चुके हैं. यात्रा में वो अमरीकी वैज्ञानिक विलियम मैकआर्थर और रूसी वैज्ञानिक वैलेरी तोकारेव के साथ हैं. ये दोनों वैज्ञानिक स्पेस स्टेशन में अप्रैल से ही मौजूद दो वैज्ञानिकों सर्गेई क्रिकालेव और जॉन फ़िलिप्स का स्थान लेंगे. ओल्सेन को साथ लेकर क्रिकालेव और फ़िलिप्स 11 अक्टूबर को धरती पर लौटने वाले हैं. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार रवाना होने से पहले ओल्सेन ने कहा, "आजकल तो कोई भी हरेक सप्ताह हवाई यात्रा कर लेता है. ऐसा ही अंतरिक्ष यात्रा के साथ भी हो सकेगा. हमारे बाद और कई पर्यटक अंतरिक्ष यात्रा करेंगे." ओल्सेन 60 साल के हैं और न्यू जर्सी स्थित अनुसंधान कंपनी सेंसर्स अनलिमिटेड के प्रमुख हैं. उनकी कंपनी अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिल कर अत्यंत संवेदनशीलता वाली फ़िल्म और कैमरों का उत्पादन करती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||