BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 जुलाई, 2005 को 17:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ख़तना एड्स से बचाव करती है
एड्स
एचआईवी के प्रसार को रोकने के लिए लगातार शोध जारी है
अंतरराष्ट्रीय एड्स सोसायटी के सम्मेलन में प्रस्तुत किए गए एक नए अनुसंधान से पता चलता है कि एचआईवी के प्रसार को रोकने के लिए ख़तना कराया जाना उतना ही असरदार है जितनी कोई वैक्सीन.

फ़्रांस की एक एजेंसी ने दक्षिण अफ़्रीका में तीन हज़ार से ज़्यादा पुरुषों पर शोध करने के बाद यह नतीजा निकाला है जिसे ब्राज़ील के शहर रियो दि जनेरो में जारी एक सम्मेलन में पेश किया गया.

बीबीसी के स्वास्थ्य संवाददाता का कहना है कि एचआईवी के प्रसार को रोकने के लिए ख़तना पर यह पहला वैज्ञानिक अध्ययन है और इससे पता चलता है कि ख़तना से संक्रमण का ख़तरा काफ़ी हद तक दूर हो जाता है.

समझा जाता है कि पुरुष के लिंग की आगे की त्वचा एचआईवी के संक्रमण से जल्दी प्रभावित हो सकती है जबकि अन्य हिस्से पर इतनी तेज़ी से असर नहीं होता.

इसलिए ख़तना के दौरान आगे की त्वचा हटा देने से संक्रमण का ख़तरा काफ़ी हद तक दूर हो जाता है.

यूएएड्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस अध्ययन का स्वागत किया है लेकिन यह भी कहा है कि इसके नतीजों की पुष्टि के लिए और शोध किए जाने की ज़रूरत है.

इस बारे में युगांडा और कीनिया में कुछ और अध्ययन किए जा रहे हैं और वहाँ के लोगों पर इसके असर का जायज़ा लिया जा रहा है.

अगर वहाँ भी इसके यही परिणाम सामने आते हैं तो एचआईवी का प्रसार रोकने के लिए कंडोम के साथ ख़तना के प्रचार पर भी ज़ोर दिया जा सकता है.

66जीन की खोज
वैज्ञानिकों ने शरीर में एचआईवी से लड़ने वाले जीन का पता लगाया है.
66एड्स की भाषा
एचआईवी से जुड़े प्रमुख शब्दों का पता लगाने की कोशिश
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>