|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्ड फ़्लू ने दो और जानें लीं
एशिया में बर्ड फ़्लू से दो और लोगों की जान चली गई है. इस तरह इससे मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. वियतनाम में नौ लोग मारे जा चुके हैं. हो ची मिन्ह शहर के एक डॉक्टर ने बताया कि एक 18 वर्षीय युवक की मौत और हुई है. थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री सुदारात केयुराफ़ान ने बताया कि 58 वर्षीया एक महिला भी इसका शिकार हो चुकी हैं जिससे वहाँ मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. अब तक जो लोग इस बीमारी का शिकार हुए हैं उनके बारे में माना जा रहा है कि उन्हें ये बीमारी पक्षियों से हुई है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि एक मामले की जाँच कर रहा है और ये मानव में इस बीमारी के वायरस के फैलने का पहला मामला हो सकता है. संगठन के एक प्रवक्ता के अनुसार वियतनाम में दो लड़कियों की फ़्लू से मौत हुई और आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हें ये फ़्लू उनके भाई से ही मिला. बीबीसी की काइली मॉरिस के अनुसार संगठन ने वियतनाम के बारे में कहा है कि अभी एक ही मामला सामने आया है और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वायरस आम लोगों में भी फैल रहा है. वियतनाम और थाईलैंड के एक-एक मामले के सामने आने से पहले तक इस बीमारी से 10 लोग मारे जा चुके थे और सभी को ये बीमारी चिड़ियों से ही लगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||