|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में बर्ड फ़्लू से चिंता
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में बर्ड फ़्लू बीमारी के फैलने पर चिंता प्रकट की है. चीन सरकार ने देश के तीन और प्रांतों में बर्ड फ़्लू के मामले सामने आने की बात स्वीकार की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अब ये ज़रूरी हो गया है कि इस बीमारी से प्रभावित देशों से वायरसों के नमूने जुटाए जाएँ. अभी तक चीन में इस वायरस से किसी मनुष्य के बीमार होने की ख़बर तो नहीं आई है मगर एशिया के अन्य देशों में अब तक इससे 10 लोग मर चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ज़ोर देकर कहा है कि प्रभावित देशों में उन सभी पक्षियों को मार दिया जाना चाहिए जिन्हें ये बीमारी हो गई है. संगठन ने साथ ही ये कहा है कि पक्षियों को मारने के काम में लगे लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए पूरा एहतियात बरतना चाहिए. टीका इस बीच ब्रिटेन में वैज्ञानिक इस बीमारी का सामना करने के लिए एक टीका बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बात से चिंतित है कि कहीं ये वायरस इंसानों से इंसानों में ना फैलने लगे. अभी तक ऐसा हुआ तो नहीं है मगर संगठन चाहता है कि अगर ऐसी स्थिति आई तो उसके लिए टीका तैयार रहे. इसी कारण वियतनाम से बर्ड फ़्लू बीमारी के वायरस ब्रिटेन लाए गए हैं जहाँ इनपर प्रयोग चल रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||