अपनी जानकारियां ऑनलाइन शेयर न करें

इमेज स्रोत, Thinkstock

अपने बारे में ऑनलाइन जानकारी दोस्तों को देना कई बार मज़ेदार हो सकता है. लेकिन कभी-कभी ये नुक़सानदेह भी हो सकता है और आपकी सुरक्षा के लिए ख़तरा भी.

आइए कुछ ऐसे तरीक़े बताते हैं जिससे ये बात समझ में आए कि सुरक्षा के लिए कैसी जानकारी ऑनलाइन नहीं देनी चाहिए. पुलिस ने कई बार ऐसे मामले पकड़े हैं जब लोगों ने अपने बारे में जानकारी ऑनलाइन दी जिससे उच्क्कों को शुरूआती जानकारी मिली. आजकल कई ऐसे लोग भी हैं जो इंटरेनट का इस्तेमाल करना आम लोगों से कहीं बढ़िया जानते हैं. ये किसी के बारे में कब जानकारी इस्तेमाल करके उन्हें बेवक़ूफ़ बना दें उसका पता भी नहीं चलेगा.

फेसबुक या ट्विटर पर अपने लोकेशन के साथ कोई भी पोस्ट करना बहुत ख़तरनाक हो सकता है. सभी के पास स्मार्टफोन होता है और ऐसे सोशल मीडिया पर कई अनचाहे लोग आपके पोस्ट को पढ़ सकते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग को कई लोग पब्लिक के लिए ऑन रखते हैं. ऐसे में किसी को भी आपके लोकेशन के बारे में जानकारी मिल सकती है. ऐसे में आप छुट्टियां कहां मना रहे हैं या किसी शाम कहां गए हैं उसके बारे में सभी को पता लग सकता है.

इससे बचने के लिए सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग को जांच लीजिए. अपने चेक इन की आदत को कम से कम लोकेशन पर दोस्तों के लिए पोस्ट कीजिए. ऐसी जानकारी को फोटो से भी हटाना चाहिए और उसके लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.makeuseof.com/tag/3-ways-to-remove-exif-metadata-from-photos-and-why-you-might-want-to" platform="highweb"/></link> जानकारी मिलेगी. कैमरा की सेटिंग को भी बदल दीजिए ताकि आपके लोकेशन की जानकारी फ़ोटो में स्टोर नहीं हो.

इमेज स्रोत, EPA

सोशल मीडिया पर अपना पता और फ़ोन नंबर कभी नहीं, जी हां कभी नहीं, देना चाहिए. अगर ज़रूरत हो तो ईमेल या मैसेज भेज दीजिए. अगर उसकी एक तस्वीर भी आप पोस्ट करते हैं तो अपना पूरा पता, हो सकता है, कई अनजान लोगों को भी दे रहे होंगे.

अगर किसी को ऑनलाइन नंबर देना है तो आप <link type="page"><caption> Hushed</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hushed.release" platform="highweb"/></link> नाम का ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको एक दूसरा नंबर देता है जो चुने हुए लोगों को दे सकते हैं. ये आपके पर्सनल नंबर की तरह काम करता है.

अपने बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी की चोरी रोकने के लिए उनकी जानकारी कभी भी ऐसी वेबसाइट पर नहीं दें जो https से शुरू नहीं होती है. ये आपकी सुरक्षा के लिए है. ऐसी वेबसाइट सुरक्षा के लिहाज़ से सत्यापित होती हैं. अपर क्रेडिट कार्ड, आधार या बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी ऑनलाइन नहीं पोस्ट करनी चाहिए.

इमेज स्रोत, Thinkstock

अगर बैंक को ईमेल लिख रहे हैं तो एक बार उनके कॉल सेंटर को फ़ोन करके सही ईमेल एड्रेस की भी जांच कर लें. क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन पेमेंट के पहले जिस वेबसाइट पर जानकारी डाल रहे हैं उसके एड्रेस में https है कि नहीं वो ज़रूर जांच कर लें.

सोशल मीडिया पर अपने ऑफिस से जुड़ी बात कभी नहीं पोस्ट करनी चाहिए. चाहे वो किसी सहकर्मी के बारे में हो या फिर जिस भी काम को आप कर रहे हैं. ये जानकारी आपकी कंपनी के लिए नुक़सानदायक हो सकती है. ऐसी जानकारी अगर किसी ने शेयर की है तो उसे आप लिखे या शेयर नहीं करें. ऐसी गलती करने पर आपकी कंपनी से फटकार तो मिल ही सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि अगली नौकरी के लिए कोशिश करते समय ये जानकारी देखकर दूसरी कंपनी का उत्साह थोड़ा ठंडा पड़ जाए.

अपने पर्सनल ईमेल पर कंपनी की जानकारी कभी नहीं रखनी चाहिए. ऑफिस के लोग अगर फेसबुक पर हैं तो उनको पहुंचने वाली जानकारी को सीमित कर दीजिए. उनको अपने बारे में भी आप बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं देना चाहेंगे. अगर फेसबुक पर ऐसे काफी लोग हैं जो आपके दोस्त हैं तो उनके लिए एक अलग ग्रुप बना दीजिए जिससे सभी पोस्ट उन तक नहीं पहुंचे.

इमेज स्रोत, iStock

इस <link type="page"><caption> वेबसाइट</caption><url href="http://snoopsnoo.com" platform="highweb"/></link> पर आप किसी बे रेड्डीट यूजर के बारे में जानकारी तलाश सकते हैं. ऑनलाइन दुनिया की यही खूबी है और कमज़ोरी भी. कंपनियों को ये आपके बारे में तरह तरह की जानकारी दे देता है और आपको भी, अगर ज़रूरत हो, कंपनियों के बारे में तरह तरह की जानकारी दे देता है. जिस दिन ये आपके खिलाफ काम करेगा, उस दिन काफी परेशानी हो सकती है.

किसी के बारे में गूगल जो जानता है उसके बारे में आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.makeuseof.com/tag/how-much-google-know-about-you" platform="highweb"/></link> पढ़ सकते हैं. अगर आप एंड्राइड स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके बारे में सभी तरह की जानकारी गूगल के पास है. जिस दिन किसी हैकर को ये जानकारी मिल जाएगी, वे आपसे जुड़ी सभी जानकारी को बदल सकता है. ये बात हमेशा दिमाग में रखनी चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)