90 करोड़ एंड्रॉएड फ़ोन पर बग का ख़तरा!

सॉफ़्टवेयर में पाई गई गड़बड़ी की वजह से करोड़ों एंड्रॉएड फ़ोन का डेटा हैकरों के हाथ पड़ने का ख़तरा पैदा हो गया है.
सॉफ़्टवेयर में इन बग्स की खोज चेकप्वाइंट के शोधकर्ताओं ने अमरीकी कंपनी क्वॉलकॉम के बनाए चिपसेट्स पर चल रहे सॉफ्टवेयर की जांच के दौरान इस ख़तरे का पता लगाया है.
कंपनी के मुताबिक करीब 90 करोड़ फ़ोन में क्वॉलकॉम के प्रोसेसर का इस्तेमाल हो रहा है.
हालांकि अभी तक इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि साइबर चोर इन ख़ामियों का फ़ायदा उठा सके हैं.
चेकप्वाइंट से जुड़े अधिकारी माइकल शाउलव कहते हैं, "मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले तीन-चार महीनों में साइबरचोर इन ख़ामियों का फ़ायदा उठाने लगेंगे.''
जो मोबाइल फ़ोन इससे प्रभावित हो सकते हैं वो हैं:
- ब्लैकबेरी प्रीव और डीटेक 50
- ब्लैकफ़ोन 1 और ब्लैकफ़ोन 2
- गूगल नेक्सस 5 एक्स, नेक्सस 6 और नेक्सस 6पी
- एचटीसी वन, एचटीसी एम 9 और एचटीसी 10
- एलजी जी4, एलजी जी5 और एलजी वी10
- मोटोरोला का न्यू मोटो एक्स
- वनप्लस वन, वनप्लस 2 और वनप्लस 3
- सैमसंग गैलेक्सी एस7 और सैमसंग एस7 ऐज (अमरीकी वर्जन)
- सैमसंग एस7ऐज
- सोनी एक्सपीरिया ज़ेड अल्ट्रा

इमेज स्रोत, Reuters
ये गड़बड़ियां फ़ोन में ग्राफ़िक्स से जुड़े सॉफ़्टवेयर और फ़ोन के अंदर की प्रक्रियाओं के बीच का कम्यूनिकेशन चलाने वाले कोड में पाई गईं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












