एक करोड़ एंड्रायड फोन में सॉफ्टवेयर गड़बड़ी

मालवेयर

इमेज स्रोत, AP

सुरक्षा रिसचर्स के मुताबिक इस वक्त दुनियाभर के करीब एक करोड़ एंड्राइड स्मार्टफोन्स एक खतरनाक वायरस के शिकार हो गए हैं.

ये वायरस एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो विज्ञापन के लिए नक़ली क्लिक जेनरेट करता है.

माना जा रहा है कि ये सॉफ्टवेयर चोरी-चुपके स्मार्टफोन्स पर नक़ली एप्स इंस्टॉल कर रहे हैं और ब्राउज़िंग पर भी नज़र रख रहे हैं.

रिसर्च के मुताबिक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी फिलहाल एक महीने में करीब तीन लाख़ डॉलर अपने क्रिएटरों के लिए कमा रहा है.

इस सॉफ्टवेयर का असर सबसे अधिक चीन में मोबाइलों पर दिखा है.

कई फोन के इस गड़बड़ी से ग्रस्त होने की जानकारी सुरक्षा कंपनी 'चेकप्वाइंट' और 'लुकआउट' ने दी.

मालवेयर

इमेज स्रोत, Thinkstock

'लुकआउट' कंपनी इसे 'शीदुन' कहती है जबकि 'चेकप्वाइंट' इसे 'हमिंगबाद' कहती है.

एक ब्लॉगपोस्ट में चेकप्वाइंट ने कहा कि उसने उन कमांड और कंट्रोल सवर्स तक अपनी पकड़ बना ली है जिससे पता चला कि करीब एक करोड़ स्मार्टफोन इससे ग्रसित हैं.

चीन, भारत, फिलीपींस और इंडोनेशिया में ज्यादातर फोन इस सॉफ्टवेयर गड़बड़ी से प्रभावित हैं.

हमिंगबाद एक प्रकार का मालवेयर है जिसे रूटकिट कहा जाता है. ये फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की गहराई में घुस जाता है जिससे उसका पता लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है.

एंड्राइड

ऐसा करके ये सॉफ्टवेयर अपने कंट्रोलर्स को उस हैंडसेट पर पूरी तरह से नियंत्रण करने देता है.

फोन पर नियंत्रण पाकर विज्ञापनों पर क्लिक किया जाता है जिससे ये दर्शाया जा सके कि ये बहुत लोकप्रिय ब्रैंड हैं.

नियंत्रण का उपयोग लोकप्रिय एप के नकली वर्ज़न को इंस्टॉल करने के लिए भी किया जाता है.

साथ ही हैंडसेट पर नियंत्रण का उपयोग कई ऐसे प्रोग्राम के प्रचार के लिए भी किया जाता है जिसके लिए उसे कीमत दी गई होती है.

एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने वर्ज़न में कमियों का फायदा उठाकर मालवेयर हैंडसेट्स में इंस्टॉल हो जाता है.

गूगल

गूगल ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, "हम इससे वाकिफ़ हैं और हम अपने सिस्टम को लगातार बेहतर बना रहे हैं जिससे इसकी पहचान हो सके. हम ग्रसित एप्स के इंस्टॉलेशन को ब्लॉक करते हैं जिससे यूज़र्स और उनकी जानकारियों को सुरक्षित रख सकें."

गूगल ने इसी महीने एंड्राइड के लिए नवीनतम सुरक्षा अपडेट रिलीज़ की है जिसने ऑपरेटिंग सिस्टम में 108 अलग-अलग कमज़ोरियों से निपटने में मदद की.

इस साल अब तक एंड्राइड के लिए सुरक्षा अपडेट्स ने 270 बग्स को बंद किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)