सोलर प्लेन न्यूयॉर्क पहुंचा

इमेज स्रोत, SOLAR IMPULSE

पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाला विमान सोलर इंपल्स पेन्सिलवेनिया के लीहाई वैली से उड़ान भर कर न्यूयॉर्क पहुंच गया है.

इमेज स्रोत, EPA

स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार शाम को उड़ान भरने वाले इस विमान ने न्यूयॉर्क में अपना ज़्यादातर समय स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों तरफ़ चक्कर काटने और उसके फोटो खींचने में बिताया.

इस तरह इस विमान ने अमरीका का अपना सफर पूरा कर लिया है. ये विमान बिना ईंधन दुनिया भर की यात्रा पर निकाला है.

अब इस विमान को अटलांटिक सागर पार करने की अपनी साहसी यात्रा पर निकलना है.

इमेज स्रोत, AFP

जैसे ही विमान स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के पास पहुंचा तो उसके पायलट आंद्रे बोर्शबर्ग ने बीबीसी को सैटेलाइट फोन पर बताया कि अमरीका के ऊपर उड़ान भरना बहुत अहम पल है क्योंकि यहां बहुत सारे उद्यमी और कुछ नया करने वाले बहुत से लोग मौजूद हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

इस विमान ने पिछले साल अबुधाबी से उड़ान भरी थी और अब उसे वापस वहीं पहुंचना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)