व्हाट्सऐप पर मीडिया डाउनलोड को कैसे करें कंट्रोल

व्हाट्सऐप पर दर्जनों मैसेज हर दिन आते हैं. इन्हें आप रोक नहीं सकते हैं. आपके पास किसी को ब्लॉक करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.
ब्लैकबेरी के मैसेंजर में आप किसी की इजाज़त के बिना उसे मैसेज नहीं भेज सकते थे. लेकिन व्हाट्सऐप पर ऐसी रोक नहीं है. इसीलिए आपके पास कई अनचाही ऑडियो और वीडियो फ़ाइल आती हैं जो आपके स्मार्टफोन पर डाउनलोड हो जाती हैं. ये आपके डेटा का इस्तेमाल करते हैं इसलिए ये अनचाहे मैसेज पर रोक लगाना ज़रूरी है.

इमेज स्रोत, Allan White Fotos Pblicas
व्हाट्सऐप में सेटिंग ऐसी होती हैं कि वीडियो और ऑडियो फाइल खुद ही डाउनलोड हो जाती हैं. इसमें बदलाव आपको करना पड़ता है ताकि वो जब आप चाहें तब ही डाउनलोड हो. इस बदलाव को करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप में जाकर 'सेटिंग' में जाइए और फिर 'डेटा यूसेज' को चुन लीजिए. यहां पर आपको दिखाई देगा कि ऑडियो और वीडियो फाइल के डाउनलोड होने के लिए सेटिंग क्या है.
अगर आप मोबाइल डेटा और वाई फाई से कनेक्टेड स्मार्टफ़ोन पर डेटा डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग को अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदल लें. रोमिंग के समय कभी भी डेटा को डाउनलोड नहीं होने दीजिए नहीं तो इससे आपकी जेब पर भारी चपत लग सकती है.

इमेज स्रोत, AFP
सबसे बढ़िया होगा कि आप मीडिया को डाउनलोड ही नहीं होने दीजिए. सेटिंग को ऐसा रखने पर आप चुन सकेंगे कि कौन से ऑडियो या वीडियो फाइल को आप डाउनलोड करना चाहेंगे. घर का वाई फाई हो या मोबाइल डेटा, इससे डेटा इस्तेमाल पर आपका खर्च भी काफी कम हो जाएगा.
अगर आप किसी भी ऐसे फ़ाइल को अपने व्हाट्सऐप फ़ोल्डर में डाउनलोड होने के बाद दिखने नहीं देना चाहते हैं तो उसके तरीके के बारे में <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="www.addictivetips.com/mobile/how-to-prevent-a-directory-from-being-scanned-by-android-gallery" platform="highweb"/></link> पढ़ सकते हैं.
व्हाट्सऐप पर आपको जो भी फाइल आते हैं उनको अगर आप एक-एक करके डिलीट करने लगे तो काफी समय लग सकता है. ये ऑडियो, वीडियो और तस्वीर आपके स्मार्टफोन पर बेवजह जगह घेर कर बैठे रहते हैं. इसके लिए आप <link type="page"><caption> मैजिक क्लीनर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.siftr.whatsappcleaner" platform="highweb"/></link> का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि ख़ास व्हाट्सऐप के लिए ही बनाया गया है.
ये ऐप खुद ही आपके बेकार की फ़ाइल को पहचान कर अलग कर देता है जिससे आप सिर्फ एक बार क्लिक करके उन्हें डिलीट कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे बड़ी फ्री मेसेजिंग सर्विस है और एेपल, विंडोज और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसके 100 करोड़ से भी ज़्यादा इस्तेमाल करने वाले हैं. चूंकि उनके दोस्त व्हाट्सऐप पर हैं इसलिए लोग दूसरी मेसेजिंग सर्विस पर जाने से कतराते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












