व्हाट्सऐप पर बोल्ड, इटैलिक लिखने की ट्रिक

इमेज स्रोत, Reuters
फेसबुक पर अगर आप चाहें तो अपने मैसेज के टेक्स्ट को थोड़ा खूबसूरत बना सकते हैं. कई ऐसे ब्राउज़र एक्सटेंशन और ऐप होते हैं जो आपको ऐसा करने में मदद करती हैं. अब व्हाट्सऐप भी उसी दिशा में जा रहा है.
अगर आप चाहें तो व्हाट्सऐप पर आपके शब्द दूसरों से अलग दिख सकते हैं.
कुछ हफ्ते पहले से व्हाट्सऐप ने टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की भी इजाज़त अपने ग्राहकों को दे दी है.
इसकी मदद से अब आप अपने शब्द बोल्ड, इटैलिक या स्ट्राइक थ्रू वाले बना सकते हैं.
अलग अलग कमांड का इस्तेमाल कर के आप अपने अक्षरों को अलग अलग फॉर्मेट कर सकते हैं.
आइये ये कमांड आपको बताते हैं.
बोल्ड के लिए वाक्य या शब्द के शुरू और अंत में * लगाएँ .
उदाहरण के लिए आपको बोल्ड करने के लिए *बोल्ड* लिखना होगा.
इटैलिक के लिए वाक्य या शब्द के अंत में _ लगाएँ
किसी लिखे हुए वाक्य या शब्द को काटने के लिए उसके शुरू और आख़िर में ~ लगाएँ.
और अगर आप बोल्ड और इटैलिक एक साथ चाहते हैं तो वाक्य या शब्द के आरंभ और अंत में ये दोनों * _ निशान लगाएँ.

ये फॉर्मेटिंग,कीबोर्ड में बदलाव किये बिना ही की गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
आप जिसको भी ये फॉर्मेट किये हुए अक्षर भेजेंगे वो उसे देख पाएगा.
कोई ज़रूरी नहीं है कि वो व्हाट्सऐप का सबसे नया वर्जन इस्तेमाल कर रहा हो.
एप्पल और एंड्राइड दोनों फ़ोन पर ये मैसेज लिखने का नया तरीका दिखाई देगा.

इमेज स्रोत, PA
व्हाट्सऐप ने बदलाव ज़रूर किये हैं लेकिन फिलहाल लोगों को उसकी सर्विस पर वीडियो कालिंग का बेसब्री से इंतज़ार है.
पिछले साल व्हाट्सऐप ने कालिंग की सुविधा शुरू की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












