अनमोल प्यार, सिर्फ मां जानती है

ओरैंगउटैन

इमेज स्रोत, Edwin Giesbers naturepl.com

इमेज कैप्शन, ओरैंगउटैन या वनमानुष को जीव जगत में इंसान का सबसे नज़दाकी रिश्तेदार माना जाता है.

कहा जाता है कि मां के प्यार से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं होता और इसे साबित करने के लिए किसी सबूत की भी ज़रूरत नहीं होती.

बीबीसी अर्थ ने मदर्स डे के मौक़े पर इन 21 तस्वीरों के माध्यम से एक मां के प्यार को दिखाया है फिर चाहे वो जानवरों की ही दुनिया क्यों ना हो.

चीता

इमेज स्रोत, Klein Hubert naturepl.com

इमेज कैप्शन, चीता सबसे तेज़ गति से दौड़ने वाला जानवर है. लेकिन इस मां के लिए यह समय रुककर अपने शावकों को दुलारने का है.
सिफाका

इमेज स्रोत, Enrique LopezTapia naturepl.com

इमेज कैप्शन, वेरेऑक्स सिफ़ाका या सफ़ेद सिफ़ाका लंगूर प्रजाति का जीव है, जो मूलतः मेडागास्कर में पाया जाता है.
पेंगुइन

इमेज स्रोत, Edwin Giesbers naturepl.com

इमेज कैप्शन, अंटार्कटिक और इसके आस-पास के द्वीपों में रहने वाले जेंटू पेंगुइन तीसरे सबसे बड़े पेंगुइन होते हैं जिनकी ऊंचाई 30 इंच और वज़न 5.5 किलो तक हो सकता है.
ओपस्सम

इमेज स्रोत, ARCO naturepl.com

इमेज कैप्शन, चूहे जैसा दिखने वाला उत्तरी अमरीका का ओपस्सम एक शिशु धानी वाला प्राणी है. कंगारू की तरह इसके बच्चे जीवित रहने के लिए कुछ समय तक मां के साथ चिपटे रहते हैं.
ओरांगुटान

इमेज स्रोत, Eric Baccega naturepl.com

इमेज कैप्शन, ओरैंगउटैन मलय भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है 'जंगल का व्यक्ति'. हिंदी में इसे वनमानुष कहते हैं.
गोरिल्ला

इमेज स्रोत, Edwin Giesbers naturepl.com

इमेज कैप्शन, गोरिल्ला भी बहुत बुद्धिमान प्राणी है और चिंपांज़ियों की तरह इसे भी इशारों की कुछ भाषा सिखाने में सफलता मिली है.
कैमान

इमेज स्रोत, Mark MacEwen naturepl.com

इमेज कैप्शन, चौड़ी नाक वाला कैमान मगरमच्छ पूर्वी, मध्य और दक्षिण अफ़्रीका में पाया जाता है.
भूरा भालू

इमेज स्रोत, Oliver Scholey naturepl.com

इमेज कैप्शन, भूरे भालू आमतौर पर अकेले रहते हैं और भालू मां अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद आक्रामक होती है.
सीफाका

इमेज स्रोत, Andy Rouse naturepl.com

इमेज कैप्शन, एक वेरेऑक्स सिफ़ाका मां अपने बच्चे के साथ.
ध्रुवीय भालू

इमेज स्रोत, Steven Kazlowski naturepl.com

इमेज कैप्शन, अलास्का में अपनी गुफ़ा के बाहर एक ध्रुवीय भालू मां अपने शावक के साथ.
सफेद गैंडा, केन्या

इमेज स्रोत, Diane McAllister naturepl.com

इमेज कैप्शन, केन्या में नाकारु झील के पास अपने दो महीने के बच्चे के साथ सफेद गैंडा.
एशियाई हाथी

इमेज स्रोत, Tony Heald naturepl.com

इमेज कैप्शन, एशियाई हाथी और उसका बच्चा, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
दरियाई घोड़ा और उसका बच्चा, दक्षिण लुंवांगवा राष्ट्रीय उद्यान, जाम्बिया

इमेज स्रोत, Will BurrardLucas naturepl.com

इमेज कैप्शन, दरियाई घोड़ा और उसका बच्चा, दक्षिण लुंवांगवा राष्ट्रीय उद्यान, जाम्बिया
पहाड़ी बकरी

इमेज स्रोत, Visuals Unlimited naturepl.com

इमेज कैप्शन, पहाड़ी बकरी अपने बच्चे के साथ, माउंट इवांस, कोलोराडो
Moose

इमेज स्रोत, Steven Kazlowski naturepl.com

इमेज कैप्शन, हिरण प्रजाति में सबसे बड़ा होता है मूस. एक मादा मूस अपने एक नवजात बछड़ों के साथ, टोनी नोल्स तटीय ट्रेल, एंकोरेज
रॉक हाइरैक्स

इमेज स्रोत, Anup Shah naturepl.com

इमेज कैप्शन, सेरेंगेटी राष्ट्रीय उद्यान, तंजानिया में एक रॉक हाइरैक्स अपने बच्चों के साथ. यह प्राणी अन्य जीवों से इतना अलग है कि इसे एक अलग प्रजाति हाइरेकोएडी में रखा गया है. इसे हाथी का सबसे नज़दीकी जीवित रिश्तेदार माना जाता है.
टोंगा में अपने बच्चे को साथ लेकर तैरती एक हंपबैक व्हेल मां.

इमेज स्रोत, Doc White naturepl.com

इमेज कैप्शन, टोंगा में अपने बच्चे को साथ लेकर तैरती एक हंपबैक व्हेल मां.
 सील

इमेज स्रोत, Eric Baccega naturepl.com

इमेज कैप्शन, क्यूबेक के मैगडैलेन द्वीप पर एक सील अपने बच्चे को नाक छूकर प्यार करती हुई.
फ़्लैमिंगो

इमेज स्रोत, Dave Watts naturepl.com

इमेज कैप्शन, एक चिलियन फ़्लैमिंगो अपने चूज़े को खिलाती हुई.
एनिमोनफीश

इमेज स्रोत, Jurgen Freund naturepl.com

इमेज कैप्शन, बाली में स्पाइन-चीक एनिमोनफीश अपने नन्हे से बच्चे के साथ.

(अंग्रेज़ी में मूल लेख <link type="page"><caption> यहां पढ़ें</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/science/2016/03/160306_vert_earth_lake_human_being_history_tk.shtml" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/uk" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)