फ़ेसबुक के ये नए फीचर काम आ सकते हैं

इमेज स्रोत, AFP
अगर आप फ़ेसबुक पर अंग्रेजी या हिंदी से अलग किसी भाषा में पोस्ट लिखना चाहते हैं तो किसी के भी पोस्ट के जवाब में ऐसा करना संभव है.
कई लोग अपनी भाषा में ही जवाब देना चाहते हैं क्योंकि वो इसी में अपनी बात बेहतर तरीके से कह सकते हैं.
अगर फ़ेसबुक के ट्रांसलेशन पर आप निर्भर रहेंगे तो कई बार उसका मतलब कुछ और निकल कर आता है. इसीलिए ख़ुद ही अपनी भाषा में लिखना बढ़िया है.
अपने पेज पर कई भाषाओँ में पोस्ट करने के लिए आपको फ़ेसबुक की सेटिंग में थोड़े बदलाव करने होंगे. इसके लिए आप 'पेज सेटिंग' में जाकर 'जनरल' चुन लीजिए और फिर 'पोस्ट इन मल्टीपल लैंग्वेज' पर जाइए और 'अलाऊ' को चुन लीजिए.

इमेज स्रोत, PA
फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर अपने बारे में अब आप और भी जानकारी दे सकते हैं. आपके लिए अब 'इंट्रोडक्शन' का विकल्प फ़ेसबुक पर दिखाई देगा जहां आप 101 अक्षरों में अपने बारे में लिख सकते हैं.
ठीक वैसे ही जैसे आपको ध्यान होगा कि फ़ेसबुक ने हाल में ही प्रोफ़ाइल फोटो में सात सेकेंड के वीडियो को डालने की भी इजाज़त दी थी. ये ट्विटर के 140 अक्षरों से भी कम है!
फ़ेसबुक के लिए सर्च फ़ीचर में और सुधार करना बहुत अहम रहा है. इससे आप 150 करोड़ फ़ेसबुक यूज़र्स के बारे में और कुछ भी खोज सकते हैं. फ़िलहाल लोकेशन से जुड़े सर्च पर काफ़ी अहमियत दी जा रही है.
फ़ेसबुक के ऐप पर 'फ़्रेड्स नियर मी' नाम का फ़ीचर लाने की भी कोशिश हो रही है. इससे आप अपने आस-पास के दोस्तों के लोकेशन को जान सकेंगे.
फ़ेसबुक चाहता है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा समय उसके साथ बिताएं. इससे उसकी वेबसाइट पर विज्ञापन देने वालों के लिए बढ़िया रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












