जब आवाज़ और उंगलियां ही होंगी आपकी पहचान

इमेज स्रोत, AFP
हॉंग कॉंग एंड शंघाई बैंक - एचएसबीसी, ब्रिटेन में ऐसी सेवा शुरू करने जा रहा है जिसमें ग्राहकों के काम के लिए उनकी आवाज़ और टच सिक्योरिटी ही काफ़ी होगा.
बैंक का कहना है कि इससे इंटरनेट ग्राहकों को अकाउंट के इस्तेमाल के लिए पासवर्ड, जगहों और तरीखें याद रखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
ब्रिटेन के ही बार्कलेज बैंक ने पहले ही आवाज़ पहचानने वाले सॉफ्टवेयर को लागू कर दिया है. लेकिन यह सुविधा सीमित ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है.
एचएसबीसी के मुताबिक़ उसकी इस सेवा का लाभ करीब डेढ़ करोड़ ग्राहकों को होगा.

इमेज स्रोत, EPA
ग्राहक इस नई पद्धति से बेहद सुरक्षित तरीके़ से बैंकिंग कर पाएंगे.
टच आईडी फिलहाल एचएसबीसी और फर्स्ट डायरेक्ट के लिए एेपल मोबाइल में उपलब्ध है.
इसके लिए ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग एेप डाउनलोड करना पड़ेगा. फिर निर्देशों के मुताबिक़ फिंगरप्रिंट से लिंक करना पड़ेगा.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













