क्या मंगल ग्रह पर कभी ज़िंदगी थी?

इमेज स्रोत, Stocktrek ImagesInc Alamy Stock Photo
मंगल ग्रह, हमारी धरती का सबसे क़रीबी पड़ोसी है. अंतरिक्ष में दूसरी दुनिया तलाशते इंसान को इस लाल ग्रह से इस मामले में काफ़ी उम्मीदें हैं.
तमाम देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां लाल ग्रह में ज़िंदगी तलाश रही हैं.
मगर, दिक़्क़त हैं वहां के हालात. जो ज़िंदगी के पनपने के लिहाज़ से काफ़ी सख़्त हैं. ये बंजर है. बेहद ठंडा है. वहां औसत तापमान -60 डिग्री सेल्सियस रहता है. और, जाड़ों में मंगल के ध्रुवों का तापमान तो -126 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है.
मंगल का वायुमंडल बेहद कमज़ोर है. इतना कमज़ोर कि अंतरिक्ष से रेडियोएक्टिव किरणों की मंगल पर जैसे बमबारी सी होती रहती है. फिर मंगल पर ऑक्सीजन भी बेहद कम है. इतनी कम कि मंगल की फ़िज़ा में केवल पांच फ़ीसदी ऑक्सीजन है. बाक़ी है कार्बन डाई ऑक्साइड. ऐसे में ज़िंदगी के पनपने की गुंजाइश वहां बेहद कम है.
फिर भी, मंगल पर भेजे गए हालिया मिशन से वहां ज़िंदगी की उम्मीद जगी है. वैज्ञानिकों को लगता है कि धरती के कुछ बैक्टीरिया मंगल ग्रह पर ज़िंदा रह सकते हैं. ऐसे कुछ बैक्टीरिया की लिस्ट बनाने की कोशिश हो रही है, जो मंगल के बेहद ठंडे माहौल और जानलेवा विकिरण में भी बच जाएं.

इमेज स्रोत, Java Mark Taylor naturepl.com
इसके लिए कुछ प्रयोगशालाओं में मंगल ग्रह जैसा माहौल तैयार किया गया है. जहां ऐसे बैक्टीरिया रखे जा रहे हैं, जो सख़्तजान हैं और बेहद बुरे वातावरण में भी ज़िंदा रहते हैं. इन बैक्टीरियों को बेहद सर्द तापमान में रखा जाता है. इन पर रैडिएशन, यानी रेडियोएक्टिव किरणों की बौछार की जाती है. ताकि, ये परखा जा सके कि ये मंगल के वातावरण में बच पाएंगे या नहीं. ऐसा एक प्रयोग इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भी चल रहा है.
इन प्रयोगों की बदौलत, वैज्ञानिकों ने ऐसे जीवों की एक लिस्ट तैयार की है, जो मंगल ग्रह पर ज़िंदा रह सकते हैं. इस लिस्ट में पहला नाम है डीनोकोकस रेडियोड्यूरन्स नाम के बैक्टीरिया का. इसे धरती पर पाया जाने वाला सबसे सख़्तजान जीवाणु कहा जाता है. जितने रैडिएशन में एक इंसान की मौत हो जाए, उससे हज़ार गुना विकिरण ये बैक्टीरिया झेल सकता है. और ये भयानक ठंड भी झेल सकता है.
वैज्ञानिकों ने लैब में इस बैक्टीरिया को -79 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा. और, ये उसमें भी बच निकला. मंगल ग्रह पर औसतन इतना ही तापमान रहता है. फिर वैज्ञानिकों ने इस पर भयानक रेडियोएक्टिव गामा किरणों की बौछार की.

इमेज स्रोत, Noam Armonn Alamy Stock Photo
ताकि ये देख सकें कि ये मंगल ग्रह की ज़मीन के अंदर छुपने के बाद भी होने वाले रैडिएशन के हमले को झेल सकता है या नहीं. और ये बैक्टीरिया इतना मज़बूत निकला कि हर मुश्किल झेल गया. वैज्ञानिक मानते हैं कि मंगल के बेहद सख़्त वातावरण में भी इसके जीने की काफ़ी उम्मीदें हैं.
मंगल ग्रह के माहौल में जीने की क्षमता रखने वाला धरती का दूसरा जीव भी एक बैक्टीरिया ही है. ये जीवाणुओं के हैलोबैक्टीरियाकेसी परिवार से ताल्लुक़ रखता है.
ये बेहद सूक्ष्म बैक्टीरिया, धरती पर पैदा होने वाले शुरुआती जीव आर्किया के क़रीबी हैं. एक अंदाज़े के मुताबिक़, ये धरती पर पहले पहल क़रीब साढ़े तीन से चार सौ करोड़ साल पहले पैदा हुए होंगे. जब धरती का वातावरण भी आज के मंगल ग्रह जैसा ही था.
हैलोबैक्टीरियाकेसी, धरती के बेहद खारे इलाक़ों में पाए जाते हैं. जैसे डेड सी. अब जैसा माहौल मृत सागर का है, उसके हिसाब से वैज्ञानिकों को लगता है कि ये मंगल ग्रह पर भी जी ही लेंगे.
क्योंकि मंगल पर भी हाल में खारे पानी के इलाक़ों का पता चला है. हैलोबैक्टीरियाकेसी परिवार के दो सदस्य, मंगल ग्रह पर जी सकने वाले जीवों की लिस्ट में हैं. इनमें से पहला है हैलोकोकस डोम्ब्रोस्की नाम का जीवाणु. जबकि दूसरा है हैलोबैक्टेरियम स्पे एनआरसी-1.

इमेज स्रोत, Vidura Luis Barrios Alamy Stock Photo
एक प्रयोग से पता चला है कि ये दोनों ही बैक्टीरिया, धरती पर हवा के दबाव से छह गुना ज़्यादा दबाव झेल सकते हैं. ये कार्बन डाई ऑक्साइड की बड़ी मात्रा भी झेल सकते हैं. और -60 डिग्री सेल्सियस का तापमान भी क़रीब छह घंटे तक बर्दाश्त कर सकते हैं.
जर्मनी एरोस्पेस सेंटर के वैज्ञानिक स्टीफ़ेन ल्यूको ने तीन और ऐसे बैक्टीरिया के साथ प्रयोग किए हैं. ताकि ये पता लगा सकें कि क्या ये भी मंगल ग्रह पर ज़िंदा रह सकेंगे? इसके लिए हैलोबैक्टीरियम सैलिनेरम एनआरसी-1 और हैलोकोकस मोरह्यू नाम के दो बैक्टीरिया पर अल्ट्रावायलेट किरणों की बौछार की गई.
एक तीसरे बैक्टीरिया हैलोकोकस हैमेलिनेन्सिस के साथ भी यही प्रयोग हुआ. मगर, रेडियोएक्टिव बौछार सहने में ये बैक्टीरिया अपने दो बाक़ी परिजनों से कमज़ोर साबित हुआ.
धरती के खारे इलाक़ों में रहने वाले ये जीवाणु मंगल पर ज़िंदा रह सकेंगे, ये भरोसा करने की एक और वजह भी है. कहा जाता है कि आर्किया जीवाणु परिवार के ये सदस्य, लाखों साल पहले, धरती पर ऐसे ही माहौल में रहे थे.

इमेज स्रोत, Ashley Cooper Alamy Stock Photo
कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि आज के मंगल ग्रह की तरह कभी धरती पर भी नमक के विशाल टुकड़े समंदर में तैरते थे. और ये बैक्टीरिया उन्हीं के अंदर पनपे. हालांकि धरती पर कभी आज के मंगल जैसा माहौल था, ये बात पक्के तौर पर नहीं कही जा सकती.
जर्मन वैज्ञानिक ल्यूको कहते हैं कि, "धरती पर ऐसे कई जीव हैं जो सेंधा नमक के विशालकाय टुकड़ों के अंदर लाखों साल तक ज़िंदा रह सकते हैं."
अब जबकि मंगल पर भी ऐसे ही नमक के विशाल टुकड़े खारी झीलों में तैरते पाए गए हैं. ऐसे में लगता है कि ये नमक वाले बैक्टीरिया, मंगल पर भी ज़िंदा रह लेंगे.
ल्यूको कहते हैं, "मंगल पर रहने की दूसरी बड़ी चुनौती है रैडिएशन. और इससे लड़ने की सबसे ज़्यादा ताक़त डीनोकोकस रेडियोड्यूरन्स नाम के बैक्टीरिया में आंकी गई है. पर, दिक़्क़त ये है कि ये बैक्टीरिया, ज़्यादा खारे माहौल में रह नहीं सकता. ऐसे में मंगल या ऐसे किसी और ग्रह पर ज़िंदा रह सकने की बात करें तो हैलोफ़िलिक आर्किया जीवाणु को लेकर उम्मीदें ज़्यादा हैं."

इमेज स्रोत, Zoonar GmbH Alamy Stock Photo
आर्किया जीवाणु परिवार का एक और सदस्य भी मंगल पर ज़िंदा रह सकने वालों की लिस्ट में शामिल है. इन बैक्टीरिया को मीथेनोजेन कहा जाता है. क्योंकि, ये ऑक्सीजन की जगह, हाइड्रोजन और कार्बन डाई ऑक्साइड से अपने लिए ताक़त बटोरते हैं. इस प्रक्रिया में इनसे मीथेन गैस निकलती है. इसीलिए इन्हें मीथेनोजेन कहा जाता है.
मीथेनोजेन, धरती पर कई जगह पाए जाते हैं. अक्सर ये बेहद सख़्त माहौल में पनपते देखे गए हैं. जैसे गर्म झरने, खारे तालाब या फिर तेज़ाबी झीलें. वैज्ञानिकों ने इन्हें साइबेरिया के बेहद सर्द माहौल में भी मज़े से रहते पाया है. ये दीमकों के भीतर, जानवरों के पेट में और सड़ते हुए जीव जंतुओं में भी पाए जाते हैं.
ऐसे में वैज्ञानिकों को लगता है कि मंगल पर ज़िंदा रहने के लिए मीथेनोजेन परफ़ेक्ट उम्मीदवार हैं. क्योंकि इन्हें जीने के लिए न रौशनी चाहिए, न ऑक्सीजन और न ही जैविक पोषक तत्व. और ये सब चीज़ें मंगल पर वैसे भी बमुश्किल मिलेंगी. साल 2007 में वैज्ञानिकों ने मीथेनोजेन को लैब में मंगल जैसे माहौल में रखा था. बेहद मुश्किल वातावरण में भी मीथेनोजेन ज़िंदा रहने में कामयाब रहे थे.

इमेज स्रोत, NASA JPL Cornell
कुछ बैक्टीरिया, सूखे माहौल में ज़िंदा रहने के लिए अपने अंदर नमक और चीनी जमा कर लेते हैं. इससे भी उन्हें विकिरण से लड़ने में मदद मिलती है. चीनी और नमक उनके डीएनए को उस वक़्त टूटने से बचाते हैं जब रेडियोएक्टिव किरणें उन पर हमला करती हैं.
ये सब पढ़-सुनकर ये लगता है कि धरती के कुछ बैक्टीरिया, मंगल के सख़्त और सर्द माहौल में पनप सकते हैं, आराम से रह सकते हैं.
मगर, स्टीफ़न ल्यूको और डिर्क वैग्नर जैसे वैज्ञानिकों को भी बहुत विश्वास नहीं है कि हर मुसीबत झेल सकने वाले धरती के ये बैक्टीरिया मंगल पर जीवित रह सकेंगे.
वैज्ञानिक कहते हैं कि मंगल ग्रह और धरती के शुरुआती माहौल में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं था.

इमेज स्रोत, AP
वहां मिले हालिया सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कभी वहां भी झीलें थीं, दरिया बहते थे और समंदर भी था.
शायद उस वक़्त ज़िंदगी भी पनपी हो. मगर जैसे जैसे वहां का वातावरण सख़्त होता गया, उनमें बदलाव आता गया. या तो वहां के जीवों का ख़ात्मा हो गया, या वो मंगल की सतह के भीतर छुपकर, ख़ुद को बचा सके हों.

जर्मन वैज्ञानिक डिर्क वैग्नर कहते हैं, “अगर हम मंगल और धरती के शुरुआती दिनों की बात करें तो दोनों में बड़ा मेल पाएंगे. दोनों का तापमान कम था. हवा का दबाव कम था. दोनों ही जगह ऑक्सीजन नहीं थी. उस वक़्त अगर धरती पर सिर्फ़ समंदर थे, तो मंगल पर भी पानी रहने के साफ़ संकेत मिलते हैं.”
वैग्नर आगे कहते हैं, ''जब ऐसे माहौल में धरती पर ज़िंदगी पनपी, तो मंगल पर भी शायद ऐसा ही हुआ होगा. बाद में जब मंगल का माहौल बदला, तो क्या हुआ, इस बारे में किसी को पता नहीं. हो सकता है कि वे सारे जीव विलुप्त हो गए होंगे या फिर ये भी हो सकता है कि वे सभी मंगलग्रह में नीचे कहीं दबे हों''.
(अंग्रेज़ी में मूल लेख <link type="page"><caption> यहाँ पढ़ें</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20151221-the-microbes-so-extreme-they-might-survive-on-mars" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












