शेर गली के गैंग्स की तरह क्यों होते हैं?

इमेज स्रोत, Redmich l Thinkstock
- Author, मैट वॉकर
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
पिछले साल एक अमरीकी डॉक्टर पर ज़िम्बाब्वे में शिकार के दौरान एक ऐसे चर्चित और संरक्षित शेर को मार देने का आरोप लगा जिस पर कई साल से ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक शोध कर रहे थे.
दरअसल ह्वांगे पार्क में मारा गया शेर सेसिल जानवरों के प्रेमियों का चहेता था और सोशल मीडिया पर दुनिया के कोने-कोने से लोगों ने इस पर रोष व्यक्त किया.
पिछले कई दशकों में शेर का ख़ासा शिकार हुआ है और इस वजह से दुनिया में शेरों की आबादी ख़ासी घट गई है.
बहरहाल, शेर की दहाड़ अच्छों अच्छों के होश उड़ा देती है. इस विशालकाय जानवर से दूसरे जानवर ही ख़ौफ़ज़दा नहीं होते, बल्कि इंसान भी दहशत में आ जाते हैं.
क्या आपको पता है कि शेर पृथ्वी पर लगभग 1,24,000 साल से मौजूद हैं. लेकिन शेर की बहुत सी ऐसी बातें हैं जो लोगों को मालूम नहीं हैं.
1. शेर क्यों दहाड़ते हैं?
शेर बिल्ली प्रजाति का जीव है. बिल्लियों की कुछ ही प्रजातियां दहाड़ सकती हैं. इनमें शेर, बाघ और जैगुआर शामिल हैं. इनके गले ऐसे होते हैं कि वे दहाड़ सकते हैं.

इमेज स्रोत, Spondylolithesis l Thinkstock
माना जाता है कि शेर संवाद करने के लिए दहाड़ते हैं, ख़ासकर कुछ दूरी से संवाद करने के लिए. लेकिन शोध के बावजूद हम नहीं जानते हैं कि वे इतनी तेज क्यों दहाड़ते हैं?
2010 में जर्मनी के बॉन स्थित एलेक्जांडर कोइंग ज़ूलॉज़िकल रिसर्च म्यूज़ियम में डॉ गुस्ताव पीटर्स और डॉ मार्सेल पीटर्स ने बिल्लियों की 27 भिन्न प्रजातियों की आवाज़ की फ्रीक्वेंसी का अध्ययन किया.
हालांकि इस अध्ययन से किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका क्योंकि ध्वनि का संचार हवा के प्रतिरोध, जंगल के घनेपन आदि कई अलग-अलग बातों पर निर्भर करता है.
एक दूसरी धारणा ये भी है कि बड़ी बिल्लियां कम फ्रीक्वेंसी में आवाज़ निकालती हैं. वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया है कि बिल्लियों के शरीर के वजन का आवाज़ की फ्रीक्वेंसी से कोई रिश्ता नहीं है.
2. शेर के लंबे बालों का रहस्य
नर शेर के गले के चारों ओर लंबे बाल होते हैं, जो फ़र की भांति लगते हैं. यह कई बार 23 सेंटीमीटर तक लंबे होते हैं. यह सफेद या काले रंग के हो सकते हैं. नर शेर के सिर, गले, कंधे और छाती पर भी बाल ही बाल होते हैं.

इमेज स्रोत, Brent Sapelkamp
लंबे समय तक ये माना जाता रहा है कि ये बाल नर शेरों को लड़ने भिड़ने में घायल होने से बचाते हैं. इस विचार को चार्ल्स डारविन के कथन से भी बल मिला.
हालांकि शेरों के लंबे बालों के दूसरे कारण भी बताए जाते हैं. मादा शेर, इन बालों को देखकर ही नर शेर के प्रति आकर्षित होती हैं. ज़्यादा बाल वाले शेरों में टेस्टोसट्रोन का स्तर ज़्यादा होता है, वो कहीं ज़्यादा स्वस्थ्य और बलवान होते हैं और ज़्यादा साल जीवित रहते हैं. मादा शेरों को लगता है कि ज़्यादा बालों वाले शेर के संसर्ग से होने वाला शावक ज़्यादा स्वस्थ होगा.
2006 में अफ्रीकी शेरों पर वैज्ञानिकों ने बालों को लेकर अध्ययन किया. इस अध्ययन में वैज्ञानिकों को लंबे बालों से शेर के चोट से बचने के पक्के सबूत नहीं मिले.
इसलिए यही माना जाता है कि नर शेर अपने बालों का इस्तेमाल मादा शेरों को रिझाने के लिए करते हैं.
3. शेर गिनती कर सकते हैं

इमेज स्रोत, Anup Shah l Thinkstock
शेर में गिनती करने की अल्पविकसित क्षमता होती है. जब कोई शेर अपने करीब आते दूसरे शेरों की दहाड़ सुनता है, तो वो हमेशा अपिरिचित शेर से पहले मिलता है.
अगर कोई शेर दो बार दहाड़ता है तो मादा शेर अपनी ओर से चार बार दहाड़ मारती है. ये ठीक इसी अनुपात में आगे बढ़ता है.
इतना ही नहीं, शेर अपने आस पड़ोस में अपरिचित और परिचित दोनों तरह के शेरों की गिनती का ध्यान रखता है.
4. शेर अजीब से चेहरे बना सकते हैं

इमेज स्रोत, EPA
जब शेर किसी दिलचस्प चीज़ को सूंघता है तो यह उसके चेहरे के हाव भाव पर ज़ाहिर होने लगता है.
दरअसल, शेर के मुंह के ऊपरी हिस्से में ख़ास सेंसर जैसा अंग होता है जिसे ओमेरोनेसल अंग कहते हैं जो किसी भी रसायन या गंध को पहचानता है.
5. शेर हमेशा झुंड में रहते हैं
बिल्ली प्रजाति में शेर ही है जो बड़े समूह में रहता है. अफ़्रीका और एशिया में पाए जाने वाले शेर समूहों में रहते हैं, एक या ज़्यादा नर शेर, कई मादा शेर और कई सारे शावक.
शेर इस तरह के समूह में क्यों रहते हैं? इसको लेकर दो तीन बातें कहीं जाती हैं. पहली बात तो यही है कि मादा शेर शिकार के उद्देश्य से समूह में रहना पसंद करती है. हालांकि शेर के समूह में रहने का शिकार में कितना फ़ायदा होता है, इसका कोई संकेत नहीं मिला है.
एक राय ये भी है कि शेर अपने इलाके को सुरक्षित रखने के लिए समूह में रहते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
2009 में इस बात के संकेत मिले हैं कि शेर अपने इलाके को सुरक्षित रखने में दिलचस्पी लेते हैं. अमरीका के सेंट पॉल स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनेसोटा के इकॉलोजिस्ट एना मोसेर और क्रेग पैकर के 38 साल लंबे अध्ययन में इसके संकेत मिले थे.
इस कोशिश में उनका व्यवहार गली के गैंग्स की तरह होता है. जितना बड़ा गैंग होता है उसका उतने बड़े इलाक़े पर कब्ज़ा होता है.
6. शेरों की उत्पत्ति का पता नहीं
शेर का अस्तित्व काफी पुराना है. अफ्रीका में मनुष्य के विकास के साथ शेरों के अस्तित्व के संकेत मिले हैं. लेकिन शेरों की उत्पत्ति के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. 2014 में पहली बार इनके बारे में जानकारी मिली.

इमेज स्रोत,
शेरों के इतिहास के बारे में जानना बेहद मुश्किल हैं. जानवरों के ज़्यादा जीवाश्म नहीं मिलते. शेरों का अस्तित्व तो मानवीय गतिविधियों के चलते तेज़ी से ख़त्म हुआ है.
बहरहाल, डरहम यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन के डॉ रॉस बारनेट ने दुनिया भर के म्यूज़ियम में रखे विभिन्न प्रजातियों के शेरों के जीवाश्म का अध्ययन किया. इस डीएनए अध्ययन के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे कि आधुनिक शेरों के पूर्वज का इतिहास 1,24,000 साल पुराना है.
आधुनिक शेर मुख्यत: दो वर्ग के हैं- एक तो वे जो पूर्वी और दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं. दूसरे शेर मध्य और पश्चिमी अफ्रीका और भारत में पाए जाते हैं. हालांकि दूसरे समूह का अस्तित्व अब कहीं ज़्यादा संकट में है.
7. शेर बेहद रहस्यमयी होते हैं
शेरों की कुछ प्रजातियां बेहद रहस्यमयी होती हैं. अफ्रीका के अलावा शेर भारत में पाए जाते हैं. हालांकि गीर वन्य क्षेत्र शेर के लिए संरक्षित इलाक़ा है.

इमेज स्रोत, Getty
भारत में इनको संरक्षित करने की कोशिशों के चलते इनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ी है.
वैसे बारबरी शेरों की प्रजाति को सबसे ज़्यादा रहस्मयी माना जाता है. इस शेर का सिर, बाल और आकार काफ़ी अलग होता है. यह शेर समूह में रहने के बदले छोटे परिवार में रहना पसंद करते थे.
इन शेरों पर मोरक्को में 1927 में एक फिल्म बनी थी. वैसे इनके अस्तित्तव का अंतिम संकेत 1942 में एटलस पर्वतीय इलाके में मिले थे. इस प्रजाति के अस्तित्व के बारे में अभी भी अध्ययन चल रहा है.
अंग्रेज़ी में मूल लेख <link type="page"><caption> यहाँ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150730-seven-reasons-to-love-lions" platform="highweb"/></link> पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














