बर्ड आइलैंड से आकाश गंगा का नज़ारा चौंका देगा

इमेज स्रोत, Alastair Wilson
एलिस्टर विल्सन ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे के नामचीन जीव विज्ञानी हैं. उन्होंने दक्षिण जॉर्जिया के बर्ड आइलैंड रिसर्च स्टेशन से आकाश की इन दिलचस्प तस्वीरों को अपने कैमरे में क़ैद किया.
बर्ड आइलैंड दक्षिणी अटलांटिक समुद्र में स्थित है. ये फॉल्कलैंड आइलैंड से 1000 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है.
यहां केवल नाव, समुद्री जहाज और हेलीकाप्टर के ज़रिए पहुंचा जा सकता है.
एलिस्टर कहते हैं, "बर्ड आइलैंड का आकाश कई दिन बहुत साफ़ नहीं होता, लेकिन जब साफ़ होता है तो यह दूसरी दुनिया का नज़ारा लगता है. 360 डिग्री पैनोरमा में रात के आकाश में बृहस्पति ग्रह बेस के पीछे से नज़र आता है."
कैप्टन जेम्स कुक ने साल 1775 में बर्ड आइलैंड की खोज की थी. उन्होंने इस आइलैंड का नाम बर्ड आइलैंड केवल इसलिए रखा था क्योंकि उन्हें आकाश में काफ़ी ज्यादा पक्षी नज़र आए थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस आइलैंड पर साल 1963 में अंटार्कटिक रिसर्च स्टेशन बना और वो ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे का बायोलॉज़िकल रिसर्च स्टेशन भी है.
इस तस्वीर में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसमें हज़ारों समुद्री पक्षी हैं जो अपने बच्चों के लिए खाना ले जा रहे हैं."
एलिस्टर बताते हैं, "ऊपर की तस्वीर, मिल्की वे का सर्वश्रेष्ठ नज़ारा है, जो मैंने देखा. बर्ड आइलैंड में तीन महीने ठहरने के दौरान ये पहली रात थी जिसमें आकाश इतना साफ़ नज़र आया."

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service
ऊपर की तस्वीर के बारे में एलिस्टर कहते हैं, "इन तस्वीरों में पेंगुइन हज़ारों की संख्या में नज़र आ रहे हैं. मैं रिसर्च स्टेशन से छुट्टी मनाने के लिए सेंट एंड्रयू बे गया था. पंद्रह किलोमीटर स्कीइंग करने के बाद वहां से ये दिलचस्प तस्वीरें लीं."

इमेज स्रोत, BBC World Service
एलिस्टर के अनुसार, "जाड़े के मध्य में आकाश के साफ़ रहने की सबसे ज़्यादा उम्मीद होती है. हार्कर और हैंबर्ग ग्लेशियर में तापमान शून्य से दस डिग्री नीचे चला जाता है. ये दोनों ग्लेशियर जम रहे हैं और अगले कुछ साल में ये बचे रहेंगे, इसमें संदेह है. मैंने एक घंटे 40 मिनट में 190 फ्रेम खींचे और इनमें से ये तस्वीर निकली."

इमेज स्रोत, BBC World Service
अपनी ऊपर की तस्वीर के बारे में एलिस्टर कहते हैं, "किंग एडवर्ड कोव में विचित्र रोशनी दिखाई देती है. मिल्की वे निश्चित तौर पर सैकड़ों मील दूर से ऐसे ही नज़र आता है."

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस तस्वीर के बारे में एलिस्टर ने बताया, "ये स्कैलेटन क्रॉस है, जो होप प्वाइंट पर स्थित है. पृष्ठभूमि में किंग एडवर्ड प्वाइंट रिसर्च स्टेशन और ग्रेटविकेन नज़र आ रहा है."

इमेज स्रोत, BBC World Service
एलिस्टर इस तस्वीर के बारे में बताते हैं, "पुराने कुकर और मशीनी संयंत्र भी फोटोग्राफ़ी के लिए दिलचस्प हो सकते हैं."

इमेज स्रोत, BBC World Service
अपनी इस तस्वीर के बारे में एलिस्टर कहते हैं, "अगर आकाश साफ़ हो तो तारे विभिन्न रंगों के नज़र आते हैं. केवल सफेद ही नहीं."
<bold><italic>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150224-starry-starry-night" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ </caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link>पर उपलब्ध है.</italic></bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












