सोशल मीडिया पर अकाउंट कैसे डिलीट करें?

इमेज स्रोत, Reuters

आप शायद ये सुनकर हैरान रह जाएंगे कि अगर आप अपने फ़ेसबुक, ट्विटर या सोशल मीडिया पर दूसरे ऐसे किसी अकाउंट को डिलीट करना चाहेंगे तो ये करना बहुत मुश्किल साबित होगा.

ट्विटर आपके डेटा को 30 दिन तक डिलीट नहीं करता है. अगर आप चाहें तो ट्विटर को बताने के बाद 30 दिन तक कभी भी अपने अकाउंट में वापस जाकर उसे फिर से रिएक्टिवेट कर सकते हैं.

फ़ेसबुक इससे थोड़ा अलग है. आपने एक बार अपने अकाउंट को डिलीट करने की गुज़ारिश कर दी और फिर से लॉग-इन कर लिया तो अकाउंट ख़ुद ही रिएक्टिवेट हो जाता है.

अगर आप अपना फ़ेसबुक अकाउंट किसी और वेबसाइट पर भी जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको अकाउंट 'डिलीट' प्रक्रिया फिर से शुरू करनी होगी.

इमेज स्रोत, Reuters

कई लोगों का कहना है कि अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट नहीं करना चाहिए बल्कि उसे डिलीट करना चाहिए. डिएक्टिवेट करने पर फ़ेसबुक आपके बारे में जानकारी आपके अकाउंट के साथ सुरक्षित रखेगा. लेकिन लोग आपको फ़ेसबुक पर सर्च नहीं कर पाएंगे. बढ़िया होगा अगर आप अपने डेटा का पूरा बैक-अप ले लें.

इस <link type="page"><caption> वेबसाइट</caption><url href="http://justdelete.me" platform="highweb"/></link> पर जाएं ये आपको सोशल मीडिया पर अकाउंट डिलीट करने के सही रास्ते दिखाएगा.

सोशल मीडिया कंपनियां नहीं चाहती हैं कि आप अपने अकाउंट डिलीट करें.

इमेज स्रोत, Reuters

अगर उनकी साइट पर लोग कम हो जाएंगे तो उन्हें अपना काम चलाना मुश्किल हो जाएगा. ज़्यादा लोग का मतलब है ज़्यादा विज्ञापन और ज़्यादा पैसे. इसलिए वो आसानी से अकाउंट डिलीट नहीं होने देते हैं.

आपको ये भी याद रखना चाहिए कि आपके पोस्ट, फ़ोटो या दूसरी जानकारियां कई वेबसाइट पर स्टोर हो जाती हैं. इसलिए उनका बैकअप बाद में भी - यानी अकाउंट डिलीट करने के बाद किसी न किसी सर्वर पर मिल सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)