हिंदी में बोलकर बात करें चीनी भाषा में

स्काइप

इमेज स्रोत, Reuters

अगर आप हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा दूसरी भाषा नहीं जानते और दुनिया के किसी दूरदराज़ इलाक़े में स्पैनिश बोलने वाले किसी व्यक्ति के साथ काम की बात करना चाहते हैं तो काफ़ी परेशानी है.

दोनों एक दूसरे की भाषा न समझें, तो परेशानी और बढ़ जाती है. ऐसी परेशानी को अब आप टेक्नोलॉजी की मदद से दूर कर सकते हैं.

अगर आप स्काइप पर वीडियो कॉल करते हैं, तो सात भाषाओं में से किसी एक में बात करके आपको उनमें से ही किसी एक भाषा में जवाब मिल सकता है.

<link type="page"><caption> स्काइप के ब्लॉग</caption><url href="http://blogs.skype.com/2016/01/13/skype-translator-empowers-more-people" platform="highweb"/></link> के अनुसार इन भाषाओं में फ़िलहाल हिंदी शामिल नहीं है. स्काइप पर यह सुविधा वॉयस टू वॉयस ट्रांसलेशन की मदद से मिलती है.

स्काइप

इमेज स्रोत, Reuters

अगर आप एक-दूसरे से लिखित रूप में चैट कर रहे हैं, तो यह बातचीत 50 भाषाओं में हो सकती है, जिनमें हिंदी भी शामिल है.

माइक्रोसॉफ़्ट के अनुसार यह सारा काम उसके <link type="page"><caption> ट्रांसलेटर</caption><url href="https://www.microsoft.com/en-us/translator/languages.aspx" platform="highweb"/></link> सॉफ़्टवेयर की मदद से किया जाता है.

विंडोज़ प्लेटफ़ॉर्म पर स्काइप ट्रांसलेटर इस्तेमाल करने के लिए स्काइप के दाहिनी तरफ ऊपरी हिस्से में ग्लोब पर क्लिक करें.

अगर आपके पास स्काइप का अपडेटेड <link type="page"><caption> वर्ज़न</caption><url href="http://www.skype.com/en/download-skype/skype-for-computer/?intcmp=blogs-_-generic-click-_-skype-translator-empowers-more-people" platform="highweb"/></link> नहीं है, तो उसे डाउनलोड कर लीजिए.

उसके बाद आप इनमें से किसी भी फ़ीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे. अब टाइप करके 50 भाषाओं में अपने दोस्तों को नमस्ते कीजिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>