एंड्रॉयड पर ऐसे बोलकर भेजें एसएमएस

इमेज स्रोत, Google

अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर किसी ने SMS भेजा है तो गूगल उसे पढ़ने में आपकी मदद कर सकता है.

आप चाहें तो गूगल उसे टाइप करके उसे भेजने में भी मदद कर सकता है.

और स्मार्टफ़ोन पर यह मदद करता है गूगल नाउ. बस शुरू में आपको थोड़ी मशक्कत करनी होगी. दो-चार दिन में स्मार्टफ़ोन आपकी आवाज़ पहचानने लगेगा और आप भी इस फ़ीचर को बेहतर समझने लगेंगे.

इमेज स्रोत, Google

गाड़ी चलाते समय अगर आपको कोई SMS तुरंत भेजना है तो ऐसे में यह बहुत काम की चीज़ है. बस ज़रूरी यह है कि आपकी एंड्रॉयड डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 या उसके बाद का हो. और गूगल नाउ को सभी कमांड आपको अंग्रेज़ी में देनी होंगी.

जब आप गूगल नाउ को 'OK गूगल. शो मी माय मेसेजेज़' कहेंगे तो वो आपके अंतिम पांच मैसेज पढ़कर सुना देगा. अगर आप चाहेंगे तो इन्हें सुने बिना आप आगे बढ़ सकते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock

जब आप किसी मैसेज का जवाब देना चाहते हैं तो बस गूगल नाउ को 'रिप्लाई' बोलें और फिर अपना जवाब बोल दीजिए.

भेजने के पहले आप अपना मैसेज पढ़ भी सकते हैं. उसके बाद गूगल नाउ को 'सेंड' बोलिए और मैसेज आपके दोस्त के इनबॉक्स के लिए रवाना हो जाएगा.