हिंद महासागर में छेद करने की तैयारी

इमेज स्रोत, SPL
ब्रितानी वैज्ञानिकों ने पहली बार पृथ्वी की सतह के नीचे जाने के उद्देश्य से हिंद महासागर की तली में छेद करना शुरू कर दिया है.
वैज्ञानिक पृथ्वी के अंदर (मेंटल) से चट्टान का नमूना लेना चाहते हैं.
इसका उद्देश्य पृथ्वी की बनावट के बारे में चली आ रही मान्यताओं की जांच के लिए पृथ्वी के गहरे तह तक जाना है.

इमेज स्रोत, anisha shah
ये अभियान इस बात की भी जांच करेगा कि क्या पृथ्वी पर मौजूद जीवन अधिक विपुल मात्रा में और भीतर तक फैला है, जो शायद पहले सोचा नहीं गया था.
इससे पहले भी पृथ्वी की तह में ड्रिल करने के कई असफल प्रयास किया जा चुके हैं.
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ समुद्र के फर्श से नीचे पांच किलोमीटर तक छेद करना कठिन भी है और जटिल भी. इस काम में अभी तक किसी तकनीक ने सफलता नहीं पाई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








