समुद्र के अंदर 2 किलोमीटर ऊंचे पहाड़

इमेज स्रोत, SCRIPPS INSTITUTION OF OCEANOGRAPHY
- Author, जोनाथन एमोस
- पदनाम, विज्ञान संवाददाता, बीबीसी न्यूज़
यूरोपीय शोधकर्ता दल ने महासागर के नीचे हज़ारों नए पहाड़ों को खोज निकाला है. इन पहाड़ियों के चोटियों की ऊंचाई कम से कम डेढ़ किलोमीटर है.
समुद्र के तलहटी में होने की वजह से अब तक इनपर नज़र नहीं गई थी.
इस खोज की रिपोर्ट साइंस मैगजीन जर्नल में छपी है.

इमेज स्रोत, D.SANDWELL.SCRIPPS
प्रोफ़ेसर डेविड सैंडवेल और उनके सहयोगियों ने राडार सैटेलाइट का इस्तेमाल कर समुद्र के नीचे इन पहाड़ियों का पता लगाया है.
प्रोफ़ेसर सैंडवेल ने बीबीसी को बताया,"राडार से मिले पिछले आकड़ों के मुताबिक़ हम दो किलोमीटर ऊंचाई वाली चीज़े देख पा रहे थे. वे 5000 की संख्या में मौजूद समुद्री पहाड़ थे. नए आकड़ों के साथ मैं हम डेढ़ किलोमीटर ऊंचाई वाली चीज़े देख पा रहे हैं. हमारा काम अभी ख़त्म नहीं हुआ है."
उन्होंने बताया," ये बड़ी उपलब्धि की तरह नहीं लगता है लेकिन समुद्र के नीचे छोटे आकार के पहाड़ियों की संख्या तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. "
स्क्रीप्स इंस्टीट्युशन ऑफ़ ओशियनोग्राफ़ी के शोधकर्ताओं ने बताया,"हम 5000 पहाड़ों के अलावा 25000 नए पहाड़ों का पता लगाने में सक्षम हो सकते हैं "
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












