सोने की चादर ओढ़े वो पहाड़

पहाड़

इमेज स्रोत, BBC World Service

बीबीसी ने अपने पाठकों से विषय 'पहाड़' पर तस्वीरें मंगाई थीं. उन्हीं तस्वीरों पर आधारित है ये पिक्चर गैलरी. क्रिस्टोफर जॉन ये तस्वीर एबरडीनशायर से आई है.

पहाड़

इमेज स्रोत, BBC World Service

दफ़्तर से घर लौटते वक़्त आल्प्स पर्वत के इस ख़ूबसूरत नज़ारे को कैमरे में क़ैद किया है फ्रान वेन स्टालडुइनेन ने.

पहाड़

इमेज स्रोत, BBC World Service

इटली के मशहूर सर्विनिया रिसार्ट की ये बर्फीली तस्वीर बीबीसी तक पहुंचाई है टॉम ड्रिस्कॉल ने.

पहाड़

इमेज स्रोत, BBC World Service

ज़ोल्टान वोरोस कहते हैं, ''मैंने ये तस्वीर ऑस्ट्रिया में तिरोल गांव के नज़दीक तब खींची थी जब सूरज मेरे ठीक पीछे उग रहा था और चांद मेरी आंखों के सामने डूब रहा था.''

पहाड़

इमेज स्रोत, BBC World Service

फ्रांस से ये तस्वीर भेजी है रेबेका पाइन ने, नज़र जहां तक जाती है, बर्फीले पहाड़ ही पहाड़ नज़र आते हैं.

पहाड़

इमेज स्रोत, BBC World Service

पेरू के मरास से नमक से जमे सीढ़ीनुमा इन पहाड़ों की तस्वीर भेजी है क्रिस्टिना सीजर्स ने.

पहाड़

इमेज स्रोत, BBC World Service

ये कनाडा में वेंकूवर का वेस्ट ब्रॉडवे है, जहां बिजली की रफ़्तार से भागती गाड़ियों से नॉर्थ शोर पहाड़ों को साफ देखा जा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>