दवा से एचआईवी पॉज़िटिव कितना जी पाता है?

इमेज स्रोत, Getty
- Author, वैनेसा बैरफोर्ड
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, वाशिंगटन डीसी
हॉलीवुड अभिनेता और अमरीकी टीवी पर सबसे अधिक फ़ीस लेने वाले चार्ली शीन ने हाल ही में यह माना है कि वे एचआईवी पॉज़िटिव हैं.
नई दवाइयों के ईजाद से यह तो हुआ है कि एचआईवी पॉज़िटिव होने के बारे में पता चलने के बाद मौत को लंबे वक्त तक टाला जा सकता है.
लेकिन सवाल उठता है मनुष्य एचआईवी के ख़िलाफ़ लड़ाई में दुनिया भर में जीत हासिल कर रहा है?
अमरीका में 12 लाख लोग एचआईवी संक्रमण के साथ अपनी ज़िंदगी जी रहे हैं.
सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक़ इन अमरीकियों में से हर आठ में एक को इसके बारे में पता नहीं है कि वो एचआईवी संक्रमित है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ साढ़े तीन करोड़ संक्रमित लोगों में से सिर्फ 50 फ़ीसदी लोगों को ही संक्रमण के बारे में पता है.

इमेज स्रोत, ISTOCK
सहारा अफ्रीका के देश सबसे बुरी तरह से प्रभावित हैं. वहां करीब हर 20 वयस्क आदमी में एक आदमी एचआईवी से संक्रमित है.
एचआईवी से संक्रमित लोगों में 71 फ़ीसदी अफ्रीका में रहते हैं.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक़ 2001 से 2013 के बीच दुनिया भर में नए एचआईवी संक्रमित लोगों की सालाना संख्या 34 लाख से घटकर 23 लाख हो गई थी.
लेकिन यह संख्या हर जगह नहीं घट रही है. पिछले एक दशक से अमरीका में हर साल सामने आने वाले नए संक्रमण के मामलों की संख्या 50000 बनी हुई है.
1980 के दशक में यह संख्या अपने सबसे उच्चतम स्तर 1,30,000 पर थी.
अमरीका में सामने आने वाले संक्रमण के नए मामलों में 63 फ़ीसदी गे, बाइसेक्सुअल और दूसरे मर्द हैं जो मर्दों के साथ सेक्स संबंध रखते हैं.

इमेज स्रोत, SPL
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक़ लंदन में दूसरे मर्दों के साथ संबंध रखने वाला हर आठ में से एक मर्द एचआईवी पॉज़िटिव है.
अमरीका में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंफेक्शियस डिज़ीज़ के डायरेक्टर डॉक्टर एंथनी फॉची का कहना है, "अफ्रीकी मूल के अमरीकी देश की आबादी के सिर्फ 12 फ़ीसदी हैं लेकिन एचआईवी के जो नए मामले सामने आ रहे हैं उसमें 46 फ़ीसदी मामले उनके हैं."
आज अगर किसी 20 साल के आदमी में एचआईवी पॉज़िटिव निकलता है तो वो एंटी-एचआईवी दवाइयों की मदद से 50 साल और जी सकता है.
एचआईवी के इलाज में यह महत्वपूर्ण सफलता एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) की वजह से मिली है. यह एचआईवी के वायरस को शरीर में बढ़ने से रोकता है और उसकी मात्रा कम करता है.
डॉक्टर एंथनी फॉची का कहना है, "अगर कोई एआरटी की तीन और इससे अधिक दवाइयों को एक साथ ले रहा हो और नियमित तौर पर पूरी तरह से दवाइयां ले रहा हो तो पूरी तरह से जीवन की संभावनाओं को बदल सकता है."

इमेज स्रोत, Getty
2014 का अंत होने तक एचआईवी संक्रमित लोगों का 40 फ़ीसदी यानी एक करोड़ 49 लाख लोग एआरटी से लाभ ले रहे थे.
लेकिन 2013 तक 15 लाख लोग अभी भी एचआईवी से जुड़ी जटिलताओं के कारण मारे गए हैं.
1980 के दशक के मध्य से तीन करोड़ 90 लाख लोग अब तक एचआईवी से मारे जा चुके हैं.
एचआईवी खून, वीर्य, योनी के तरल पदार्थ और दूध जैसे शारीरिक तरल पदार्थों से फैलता है. असुरक्षित सेक्स संबंध इसके फैलने की एक मुख्य वजह हैं.
अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के मुताबिक़ अगर सेक्स के दौरान एचआईवी पॉज़िटिव पार्टनर उपचार में रहा है तो निगेटेटिव पार्टनर के संक्रमित होने की संभावना 96 फ़ीसदी कम रही है.

इमेज स्रोत, ISTOCK
लेकिन सीडीसी का कहना है कि एचआईवी संक्रमित अमरीकियों में 40 फ़ीसदी से कम लोग एंटीरेट्रोवायरल उपचार ले रहे हैं और केवल 30 फ़ीसदी लोगों में ही वायरस रुक पाया है.
दवा लेना बंद करने के बाद संक्रमण का ख़तरा खून में फिर से बढ़ जाता है.
एक नए तरह की दवाई प्री-एक्सपोजर प्रोफाइलैक्सिस सेक्स के दौरान एचआईवी के संक्रमण को रोक सकता है लेकिन यह आम तौर पर उपलब्ध नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













