लहसुन खाने वाले पुरुष औरतों को क्यों भाते हैं?

इमेज स्रोत, Thinkstock
एक नए अध्ययन में यह सामने आया है कि जो पुरुष लहसुन खाते हैं महिलाएं उनकी तरफ़ अधिक आकर्षित होती हैं.
अध्ययन के अनुसार महिलाओं को उनके पसीने की गंध अच्छी लगती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि महिलाएं कुछ इस तरह से विकसित हो गई हैं कि अब उन्हें लहसुन खाने वाले अच्छे लगते हैं.
लहसुन में एंटीबायोटिक, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं.
ऐसे में पुरुषों के पसीने से आने वाली लहसुन की गंध महिलाओं को उनके स्वस्थ होने का संकेत देती है.
गार्लिक फ़र्म की प्रबंध निदेशक नताशा एडवर्ड्स कहती हैं कि लहसुन के चाहने वालों के लिए यह अच्छी ख़बर है.

इमेज स्रोत, thinkstock
नताशा ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव को बताया, "लोग हमसे अक्सर पूछते हैं कि अगर हम ज़्यादा लहसुन खाएंगे तो क्या लोग हमारे पास बैठना पसंद करेंगे? क्या हमारे मुंह से तेज़ दुर्गंध आएगी?"
उन्होंने आगे बताया, "उन लोगों को हम यही कहना चाहते हैं कि आप जितना लहसुन खाएंगे आपका शरीर रोग से लड़ने में उतना सक्षम होगा."
वो कहती हैं, "हम हमेशा से यह मानते आए हैं की लहसुन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है. लेकिन अब इस अध्ययन के बाद से यह बात और भी प्रमाणित हो जाती है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












