अनचाहे कॉल रोकने के कुछ आसान तरीके

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
ट्राई ने सब कुछ ट्राई कर लिया, सरकार ने कानून बना लिए, अदालतों ने टेलीमार्केटिंग के ख़िलाफ़ जुर्माना लगाया और मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वालों ने सारे दरवाज़े खटखटा लिए लेकिन टेलीमार्केटिंग कॉल अब भी बंद नहीं हो पाई हैं.
ट्राई (टेलीकाम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) के पास लंबा चौड़ा क़ानून है लेकिन उसका भी कहना है कि लोग टेलीमार्केटिंग कॉल के बारे में उससे शिकायत नहीं करते हैं.
अब लगता है कि मोबाइल फ़ोन ग्राहकों को अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ेगी. आइए आपको बताते हैं कि आप अलग अलग फ़ोन में अनचाहे कॉल कैसे ब्लॉक कर सकते हैं.
कॉल ब्लॉक

इमेज स्रोत, PA
सैमसंग स्मार्टफोन में अपने होम स्क्रीन पर फ़ोन आइकॉन को टैप कीजिए. उसके बाद जो नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसको हाइलाइट कीजिए.
उसके बाद स्क्रीन के दाहिनी तरफ ऊपर में जो तीन बिंदु आप देख सकते हैं उन्हें टैप कीजिए.
वहां पर आपको 'ऑटो रिजेक्ट लिस्ट' लिखा हुआ मिलेगा. उसको चुनकर आप अनचाहे कॉल आने पर अपने फ़ोन को रिंग होने से भी रोक सकते हैं.

इमेज स्रोत, AP
अगर आपके पास एचटीसी स्मार्टफोन है तो अपने होम स्क्रीन पर फ़ोन आइकॉन को टैप कीजिए, उसके बाद दाहिनी तरफ स्वाइप कीजिए, जिससे आपके स्क्रीन पर कॉल हिस्ट्री से जुड़ी जानकारी आ जाएगी.
जो भी अनचाहा नंबर है उसे लॉन्ग प्रेस करके देख लीजिए. इसके बाद अनचाहे कॉल को आप ब्लॉक कर सकते हैं.
ब्लॉक करने के बाद उस नंबर से कॉल या एसएमएस आपके फ़ोन पर नहीं आएगा.
अगर आप चाहें तो अनचाहे एसएमएस को भी आप अपने स्मार्टफोन के इनबॉक्स में आने से रोक सकते हैं.
कॉल ब्लैकलिस्ट, मिस्टर नंबर-ब्लॉक, एसएमएस स्पैम ब्लॉकर जैसे ऐप में से आप कोई भी चुन सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












