फ़ोन को हिलाइए और स्क्रीन शॉट लीजिए

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
जब भी आपके स्मार्टफ़ोन या टैबलेट के स्क्रीन पर कोई ऐसी चीज़ हो जिसे आप सुरक्षित करना चाहें तो स्क्रीन शॉट लेना सबसे आसान तरीक़ा है.
अगर कोई ऐसी इमेज है जिसे आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं तो स्क्रीन शॉट अच्छा विकल्प है क्योंकि फिर आप उसे सेव कर सकते हैं. स्क्रीन शॉट लेकर रखना इतना आसान है कि आप सोचेंगे कि आपने पहले ऐसा क्यों नहीं किया था.
लगभग सभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए आपको पावर बटन और वॉल्यूम डाउन के बटन को एक साथ दबाना होगा जिससे आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं.
शेयर भी कर सकते हैं

इमेज स्रोत, Reuters
आपके स्क्रीन के नोटिफिकेशन वाले हिस्से में एक आइकॉन दिखाई देगा जिसके बाद आपको पता लग जाएगा कि आपने स्क्रीन शॉट ले लिया है. अगर आप चाहें तो उसे आप अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं.
सैमसंग के स्मार्टफोन पर अगर आप स्क्रीन शॉट लेना चाहेंगे तो आपको अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करना होगा. अपने स्मार्टफोन के पावर बटन और स्क्रीन के नीचे के होम बटन को एक साथ दबाने से आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं.
कई लोगों को इन दोनों बटन को एक साथ दबाने में दिक्कत होती है.
ऐप की मदद से होगी आसानी

इमेज स्रोत, Thinkstock
ऐसे लोगों को लिए स्क्रीन शॉट नाम का ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं उसके बाद सेटिंग में आपको एक विकल्प मिलेगा जो कहता है "शेक द फ़ोन टू टेक अ स्क्रीन शॉट" जिसको आपको टिक करना है.
उसके बाद आप अगर स्मार्टफोन पर कोई गेम खेल रहे हैं और आपको किसी हिस्से की तस्वीर लेनी है तो सिर्फ अपने फ़ोन को दो-तीन बार हिला दीजिये.
बस स्क्रीन की तस्वीर आपके फ़ोन पर होगी. इस ऐप के ज़रिए स्क्रीन शॉट लेना ज़्यादा आसान रहेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












