स्मार्टफ़ोन के लिए ये हैं बढ़िया कैमरा ऐप

इमेज स्रोत, Thinkstock

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन के लिए अगर आप बढ़िया कैमरा ऐप ढूंढ रहे हैं तो उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

थर्ड पार्टी कैमरा ऐप आपके स्मार्टफ़ोन के कैमरे की तस्वीरों में बेहतरीन इफ़ेक्ट्स देने का काम करते हैं. ऐसे ऐप आपको कैमरे के साथ नहीं मिलेंगे. इसीलिए एक बार इनके बारे में जान लेना अच्छा होगा.

गूगल कैमरा आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसके Photo Sphere मोड में शूट करने पर आपको तस्वीरें ऐसी दिखाई देंगी जैसा कि आप गूगल के स्ट्रीट व्यू में देखते हैं. ऐसी तस्वीरें इमर्सिव कहलाती हैं क्योंकि आपको इन्हें देखकर लगेगा कि आप तस्वीर के पास खड़े होकर देख रहे हैं.

अगर फ़ोटो को एडिट करके शेयर करने में आप विश्वास रखते हैं तो VSCO Cam आपके लिए बहुत बढ़िया ऐप हो सकता है. इस ऐप में आपको अपने फ़ोटो एडिट करने के दर्जनों ऑप्शन मिलेंगे जिससे आप उन पर स्पेशल इफ़ेक्ट भी दे सकते हैं.

कैसे लें तस्वीर

इमेज स्रोत, Thinkstock

एक बार आपने अपने फ़ोटो को एडिट कर लिया है तो उसको अपने सभी डिवाइस से sync भी कर लेते हैं. VSCO Cam अकाउंट बनाने के बाद आप दूसरों की ली हुई तस्वीरें भी देख सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं.

अगर आप शौक़िया फ़ोटोग्राफ़र हैं जो स्मार्टफ़ोन के कैमरे से सीखने की कोशिश कर रहे हैं तो Camera51 आपके बहुत काम का ऐप है. जब आप फ़ोटो ले रहे हैं तो झट से ये ऐप उसको देख कर आपको बताएगा कि अपने कैमरा को किस तरफ़ रखकर तस्वीर लेनी चाहिए. धीरे-धीरे आप भी फ़ोटो लेने के ये गुर सीख जाएंगे.

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, AFP

Better Camera पर आपको कई मैन्युअल कंट्रोल मोड पर भी शूट करने का मौक़ा मिलेगा. जो भी मोड आपको पसंद हो उस पर ही आप अपने फ़ोटो लेने की सोच सकते हैं.

अगर आप स्मार्टफ़ोन के कैमरे को इस्तेमाल करके DSLR कैमरा इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो ये फ़ोटोग्राफ़ी सीखने का बहुत बढ़िया तरीक़ा है. फ़ोटोग्राफ़ी सीखने की किसी वेबसाइट पर कुछ कैमरों के बारे में पढ़ लें तो आपका काम और आसान हो जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)