चीन में एप्पल ऐप स्टोर पर पहला बड़ा हमला

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका की दिग्गज कंप्यूटर कंपनी एप्पल के ऐप स्टोर पर बड़ा वायरस हमला हुआ है.

कंपनी के अनुसार चीन में आईफ़ोन और आईपैड के कई लोकप्रिय एप्लिकेशंस में XcodeGhost नाम का दोषपूर्ण सॉफ़्टवेयर पाया गया है.

हालांकि इसे हटाने में एप्पल की टीम मुस्तैदी से जुट गई है.

इससे पहले कई साइबर सेक्युरिटी फ़र्मों ने XcodeGhost नाम के मालवेयर के होने की जानकारी दी थी. बताया गया था कि ऐप में ये वायरस सैंकड़ों की संख्या में पाए गए हैं.

एप्पल ऐप स्टोर पर वायरस हमला का ये पहला बड़ा मामला माना जा रहा है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

कंपनी का कहना है कि इसके लिए हैकर्स ने वैध सॉफ़्टवेयर डेवेलपर्स को iOS और Mac ऐप्स क्रिएट करने के लिए एप्पल के खास सॉफ़्टवेयर का नक़ली वर्जन इस्तेमाल करने के लिए राज़ी किया.

बताया जा रहा है कि एप्पल के इस खास सॉफ्टवेयर का नाम Xcode है.

इमेज स्रोत, Getty

एप्पल की प्रवक्ता क्रिस्टीन मोनागन ने बताया, "हम डेवेलपर्स के साथ काम कर रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित हो कि वे अपना ऐप फिर से बनाने के लिए Xcode के सही वर्जन का इस्तेमाल करें."

रिसर्चस के मुताबिक़ प्रभावित ऐप में टेनसेंट होल्डिंग लिमिटेड का मशहूर मोबाइल चैट ऐप 'वीचैट', कार हेलिंग ऐप 'दीदी कुऐदी' और इंटरनेट पोर्टल नेटइज इंक का म्यूज़िक ऐप शामिल है.

चीन की सुरक्षा एजेंसी Qihoo360 टेक्नोलॉजी कं. ने अपने ब्लॉग पर XcodeGhost वायरस से 344 ऐप के प्रभावित होने की जानकारी दी है.

हालांकि एप्पल ने अब तक नहीं बताया है कि उसके कितने ऐप में ये वायरस पाया गया है.

एपल के प्रवक्ता के अनुसार अब इन एप्स को स्टोर से हटा लिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>